बुन्देलखण्ड का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट कौन ?

Jun 15, 2020 - 18:17
Jun 15, 2020 - 19:13
 0  4
बुन्देलखण्ड का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट कौन ?

बुंदेलखंड में कोरोना का कहर जारी है, इस समय जालौन जनपद में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों से यहां की संख्या बढ़ती जा रही है। आज चार और नए केस मिलने से नाम मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। इसी जिले में आज कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या भी आधा दर्जन हो गई है।

इस जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना शुरू हुआ तो फिर थमा नहीं। जबकि बुंदेलखंड के अन्य जिलों में भी कोरोना का प्रसार बढ़ा था जो धीरे-धीरे कम हो गया है लेकिन जालौन में यह सिलसिला बढ़ता ही गया।आज भी गोखले नगर कोंच की एक महिला जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।जब उसके संपर्क में आने वाले परिवार के तीन व्यक्तियों को रिपोर्ट भेजी गई तो उसमें से परिवार के तीन और व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह नया पाठक पूरा उरई के एक व्यक्ति झांसी में एक्सीडेंट केस में भर्ती हुए थे जिनका टेस्ट झांसी में ही कराया गया। जिनकी रिपोर्ट आज पाजिटिव आई है और आज ही इनकी मृत्यु भी हो गई। इस तरह इस जिले में आज कुल संक्रमित 4 नए मरीज पाए गए हैं जिससे यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 110 पहुंच गई है और मृतकों की संख्या भी 5 से बढ़कर 6 हो गई है, जबकि 44 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं लेकिन अभी भी जिले में एक्टिव केस की संख्या 60 है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0