उप्र के इन 21 जनपदों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश के इक्कीस जनपदों में गुरुवार को मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार है...

Feb 1, 2024 - 02:03
Feb 1, 2024 - 02:09
 0  6
उप्र के इन 21 जनपदों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

कानपुर। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश के इक्कीस जनपदों में गुरुवार को मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार है। कानपुर का आज का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह जानकारी चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस. एन. सुनील पांडेय ने दी।

यह भी पढ़े : झाँसी : एक और कन्या को उपहार देकर डाॅ. संदीप ने किया विदा

उन्होंने बताया कि प्रदेश के इटावा, कासगंज, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रूखाबाद, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर में मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़े : डीएम ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में की बिन्दुवार समीक्षा

उन्होंने बताया कि किसानों को ऐसे मौसम में अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए समुचित उपाय करें और गेहूं में नमी बनाए रखना बहुत आवश्यक है। आलू सहित अन्य फसलों में रोगों से सुरक्षित रखने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव निर्धारित मानक के मुताबिक अवश्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : चित्रकूट : कोतवाली पुलिस ने चार बाइको समेत चार शातिरों को किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0