कायाकल्प योजना के तहत 17 स्वास्थ्य इकाइयों का असेसमेंट, चयनित को मिलेगा पुरस्कार

कायाकल्प योजना के तहत जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए वर्ष 2020-21 में 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल किए गए हैं..

कायाकल्प योजना के तहत  17 स्वास्थ्य इकाइयों का असेसमेंट, चयनित को मिलेगा पुरस्कार
कायाकल्प योजना के तहत 17 स्वास्थ्य इकाइयों का असेसमेंट

  • चयनित को मिलेगा पुरस्कार, परिणाम इसी महीने आने की संभावना

कायाकल्प योजना के तहत जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए वर्ष 2020-21 में 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल किए गए हैं । इस  योजना के तहत  तीन सदस्यीय टीम ने ऑनलाइन मूल्यांकन कर लिया है । इसी महीने इनका परिणाम आने की संभावना है। इस योजना में जो भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुने जाएंगे, उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर घोटाले में झांसी की एडी हेल्थ और एसीएमओ दोषी मिले

कायाकल्प योजना के जिला परामर्शदाता डा. अरुण कुमार राजपूत ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डकोर, कुठौंद,  नावर, ईटो, पिंडारी, रामपुरा, ऐर, शेखपुर बुजुर्ग, उरगांव, जगम्मनपुर, आटा, सरावन, गोहन, भेड़, गोवर्धनपुरा, सदूपुरा और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौरा को शासन ने कायाकल्प योजना के असेसमेंट के लिए चुना था । असेसमेंट  ऑनलाइन किया जाना था ।

इसके लिए जिला कायाकल्प परामर्शदाता झांसी  डा. मनीष, हास्पिटल मैनेजर झांसी जनमेजय शाक्य, हास्पिटल मैनेजर ललितपुर नंदलाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झांसी ऋषिराज, मेडिकल कालेज के एसपीएम विभाग के डा. सुमित मोहन, डिवीजनल सलाहकार कायाकल्प सहारनपुर उत्कृष्ट साहू, डीपीएम हमीरपुर सुरेंद्र साहू , डीपीएम ललितपुर रजिया फ़िरोज़ को जिम्मेदारी दी गई थी।

यह भी पढ़ें - मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में सभी करें सहयोग, सांसद ने अभियान का किया शुभारंभ

करीब पंद्रह दिन अलग - अलग इकाइयों का असेसमेंट किया गया,  जिसमें टीम ने निर्धारित अंक प्रदान किए। उन्होंने बताया कि टीम ने अस्पताल के अंदर एवं बाहर के क्षेत्र  का मूल्यांकन किया। इसके अलावा साफ सफाई, रखरखाव, मेडिकल कचरा प्रबंधन व निस्तारण , संक्रमण नियंत्रण, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देना देने वाली सेवाओं का मूल्यांकन कर अंक दिए गए। वर्चुअल माध्यम से किए गए असेसमेंट के बाद टीमों ने  रिपोर्ट मंडल स्तर पर भेजी। अब मंडल से शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

कायाकल्प परामर्शदाता डा. अरुण कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर पहला स्थान पाने वाली  स्वास्थ्य इकाई को दो लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा,  जबकि 70 प्रतिशत अंक पाने वाली स्वास्थ्य इकाइयों को  50 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि असेसमेंट का रिजस्ट इसी माह आने की संभावना है। जिले से कई चिकित्सा इकाइयों के चयनित होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - बांदा और चित्रकूट के बीएसए का हुआ स्थानांतरण

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1