रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का हार्टअटैक से निधन

मुंबई 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय पौराणिक सीरियल रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले..

रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का हार्टअटैक से निधन
अरविंद त्रिवेदी का हार्टअटैक से निधन..

मुंबई 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय पौराणिक सीरियल रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की रात को हार्टअटैक से निधन हो गया. वह 82 साल के थे और लंबे समय से उम्र संबंधी तमाम बीमारियों से जूझ रहे थे। इस कारण वह चलने फिरने में भी असमर्थ हो गए थे।

यह भी पढ़ें - लखनऊ में यात्रियों के लिए नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन 21 अक्टूबर से

अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने अपने चाचा अरविंद त्रिवेदी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, चाचाजी पिछले कुछ सालों से लगातार बीमार चल रहे थे। पिछले 3 साल से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब रहने लगी थी। ऐसे में उन्हें दो-तीन बार अस्पताल में भी दाखिल कराना पड़ा था। एक महीने पहले ही वो अस्पताल से एक बार फिर घर लौटे थे। मंगलवार की रात 9.30 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में ही दम तोड़ दिया।

शुरुआती दौर में सीरियल रामायण में काम करते वक्त अरविंद त्रिवेदी को इस बात का तनिक भी आभास नहीं था कि सीरियल और उनके किरदार की लोकप्रियता के चलते लोग उनकी शख्सियत से इस कदर नफरत करने लगेंगे कि जैसे वो सचमुच के रावण और असल जिंदगी में भी विलेन हों।

रामायण में काम करने से पहले गुजराती के सैंकड़ों नाटकों और फिल्मों में अभिनय कर चुके अरविंद त्रिवेदी को इस बात की भी कल्पना नहीं थी कि रामायण में रावण का रोल निभाने से उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंच जाएगी और उनकी पहचान गुजराती अभिनेता से अलग देशव्यापी स्तर पर बन जाएगी और देखते ही देखते वे घर-घर पहचाने जाने लगेंगे।

यह भी पढ़ें - झांसी से खजुराहो तक का सफर हुआ सुगम, 6 घंटे से अब 2 घंटे में पहुंच जायेंगे खजुराहो

रामायण के बाद अरविंद त्रिवेदी ने विक्रम और बेताल के अलावा कई और हिंदी सीरियल्स और फिल्मों में भी काम किया। मगर आज भी उन्हें रामानंद सागर की रामायण में  निभाए अपने रावण के किरदार के‌ लिए जाना जाता है। उन्होंने 300 से भी अधिक गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया और अनेकों गुजराती नाटकों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी।

अरविंद त्रिवेदी का हार्टअटैक से निधन..

रामायण में रावण के अपने किरदार‌ की कामयाबी के बाद अरविंद त्रिवेदी को बीजेपी ने‌ लोकसभा चुनाव का टिकट भी दिया था। उन्होंने न सिर्फ गुजरात के साबरकांठा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा। बल्कि रावण के पौराणिक किरदार की सफलता के बूते उन्होंने चुनाव भी जीता। वह 1991 से 1996 तक लोकसभा के सांसद रहे।

यह भी पढ़ें - कर अपवंचना की शिकायत पर जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर ने कालिंद्री एक्सप्रेस में मारा छापा

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
1