बहुमंजिली इमारत के पांचवें तल से, इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस के बेटे की गिरकर मौत

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश पाठक के 15 वर्षीय बेटे अनन्य पाठक की रविवार रात बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गई..

Mar 21, 2022 - 03:16
Mar 21, 2022 - 03:16
 0  1
बहुमंजिली इमारत के पांचवें तल से, इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस के बेटे की गिरकर मौत

प्रयागराज, 

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश पाठक के 15 वर्षीय बेटे अनन्य पाठक की रविवार रात बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गई। वह हाईस्कूल का छात्र था। हादसे के पीछे उनके आवास में लगी लोहे की रेलिंग को कमजोर होना बताया जा रहा है। इस आकस्मिक घटना से न्यायिक क्षेत्र से जुड़े हजारों लोग दुखी हो गए। कई न्यायमूर्ति, अधिवक्ता, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवार से मिलकर शोक जताया। 

यह भी पढ़ें - होली बाद लखनऊ होकर 20 और 22 मार्च को चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

जजेज कालोनी बेली रोड पर स्थित एक बहुमंजिली इमारत के पांचवें तल पर न्यायमूर्ति दिनेश पाठक अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि बेटा अनन्य करीब आठ बजे बालकनी में खड़ा था। इसी बीच वह नीचे गिर गया। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पूरा परिवार स्तब्ध रह गया।

दुखद घटना की सूचना मिलते ही तमाम न्यायमूर्ति, न्यायिक अधिकारी, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित अन्य अधिकारी अस्पताल व आवास पर पहुंच गए। अस्पताल में मौत के बाद स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया और घर लेकर चले गए। सोमवार सुबह रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें - चलती रोडवेज बस में लगी आग, सवारियों नें बचाई जान

यह भी पढ़ें - यूक्रेन से जंग के 20 दिन - रूस के पास सिर्फ दस दिन का ही गोला बारूद बचा

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 3
Wow Wow 3