चलती रोडवेज बस में लगी आग, सवारियों नें बचाई जान
राजधानी में फन माल के पास चलती रोडवेज बस में मंगलवार को अचानक आग लग गई। इस आग में पूरी तरह से बस जलकर खाक हो गयी..

लखनऊ,
राजधानी में फन माल के पास चलती रोडवेज बस में मंगलवार को अचानक आग लग गई। इस आग में पूरी तरह से बस जलकर खाक हो गयी। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार लोहिया पथ पर रोडवेज बस में आग लग गई। बस गोंडा डिपो की बतायी जा रही है।
रोडवेज बस कैसरबाग बस स्टेशन से सवारियों को लेकर गोंडा जा रही थी। बस फन माल के पास पहुंची तभी निचले हिस्से में आग लग गई और धुआं उठता देखकर राहगीर ने बस के चालक को जानकारी दी। इसके बाद सड़क किनारे बस को खड़ी करके सभी सवारियों को उतार लिया गया। इस दौरान आग ने अपना विकराल रुप लेते हुए बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग को बुझा लिया।
यह भी पढ़ें - यूक्रेन से जंग के 20 दिन - रूस के पास सिर्फ दस दिन का ही गोला बारूद बचा
यह भी पढ़ें - उप्र में कोरोना संक्रमण के मिले 76 नये मामले
यह भी पढ़ें - बांदा-हमीरपुर एमएलसी सीट पर इनका दावा है सबसे मजूबत
हि.स
What's Your Reaction?






