6 माह बाद तहसीलों में फिर फरियादियों की भीड़
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण ऐसे सभी भीड़ भरे कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी जिनके कारण कोरोना की बीमारी फैल सकती थी...
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण ऐसे सभी भीड़ भरे कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी, जिनके कारण कोरोना की बीमारी फैल सकती थी।अब धीरे-धीरे लोगों में सतर्कता के कारण सरकार ने संपूर्ण समाधान दिवस को पुनः शुरू करा दिया है। आज पैलानी तहसील में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की की समस्याएं सुनी।
यह भी पढ़ें : हमीरपुर : समाजसेवी ने शादी की सालगिरह पर रक्तदान कर बचाई जान
कोरोना काल के दौरान जहां समूचे देश व प्रदेश में सारे काम काज बंद हो गए थे। वही सरकारी योजनाओं पर भी रोक लगा दी गई थी। इनमें में संपूर्ण समाधान दिवस था जिसके जरिए लोग अपनी समस्याओं का समाधान कराने तहसील जाते थे। व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक 4 के तहत संपूर्ण समाधान दिवस को चालू करने के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : ‘इंजीनियर बनना और इंजीनियर होना दो अलग बातें हैं’
जिसके तहत आज तहसील पैलानी में नवागंतुक जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने जनता की समस्याएं सुनीं तथा जमीन संबंधी प्राप्त मामलों पर पुलिस और राजस्व टीम द्वारा मिलकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए, साथ ही कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन सोशल डिस्टेंसिंग, और मास्क धारण करने हेतु हर स्तर पर लोगों को प्रेरित कर व बचाव संबंधित उपाय बताए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें : छत्रपति शिवाजी का आगरा कनेक्शन, जब औरंगजेब को दिया था चकमा