पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, वारदात के बाद से पति फरार

कौंधियारा थाना क्षेत्र के देवरा चिकौंधा गांव में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया...

Aug 10, 2020 - 19:33
Aug 10, 2020 - 19:42
 0  7
पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, वारदात के बाद से पति फरार

प्रयागराज

कौंधियारा के देवरा चिकौंधा गांव निवासी राज कुमारी (28 वर्ष) पत्नी शमशेर के दो बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की रात को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान शमशेर ने राजकुमारी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें : एक व्यक्ति वैद्य बनकर आया और उपचार के बहाने महंत सुखराम दास को खिलाया जहरीला पदार्थ, मौत

सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही पड़ोसियों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। क्षेत्राधिकारी बारा एवं अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या करने वाले आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी। 

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में मराठाकालीन मंदिर में कोरोना के कारण जन्माष्टमी की नहीं मचेगी धूम

अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार ने बताया कि रविवार रात एक महिला की उसके पति ने लाठी से पीट-पीटकर मार डाला है। हत्या की वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है। मृतका के मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0