चरखारी में फिल्माई गई हिंदी फिल्म प्रेमातुर का ट्रेलर रिलीज को तैयार
बुंदेलखंड के कश्मीर में फिल्माई गई हिंदी फीचर फिल्म प्रेमातुर को मार्च के अंत तक दुनिया के 78 देशों में रिलीज..
@राकेश कुमार अग्रवाल
बुंदेलखंड के कश्मीर में फिल्माई गई हिंदी फीचर फिल्म प्रेमातुर को मार्च के अंत तक दुनिया के 78 देशों में रिलीज की तैयारी है फिल्म का ट्रेलर फरवरी के चौथे हफ्ते में मुम्बई में एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज किया जाएगा।
बाॅलीवुड के प्रेम और हाॅलीवुड के हाॅरर जाॅनर को मिलाकर बनाई गई फिल्म प्रेमातुर प्रेम की पराकाष्ठा को रेखांकित करती है फिल्म का थीम डायलाग यही दर्शाता है कि जब प्रेम हद से गुजर जाता है तो एक प्रेमातुर बन जाता है और हर प्रेमातुर का अंत कुछ ऐसा ही होता है फिल्म में हीर - रांझा, लैला - मजनू, रोमियो - जूलियट की तरह अर्जुन - पूजा के प्यार की पराकाष्ठा को दिखाया गया है
यह भी पढ़ें - दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन 22 फरवरी से होगी शुरू, झांसी से होकर गुजरेगी
कम बजट की फिल्म है प्रेमातुर
अनुग्रह इंटरटैनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म प्रेमातुर आज की दो सौ ढाई करोडी लागत की फिल्मों के मुकाबले कम बजट की फिल्म है। महज दो करोड की लागत से यह फिल्म बनकर तैयार हुई है . जिसे शाहरुख खान के बाॅडी डबल प्रशांत वाल्दे ने प्रोड्यूस किया है वे फिल्म के मुख्य अभिनेता भी हैं।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट से विमान में उड़ने की हसरत जल्द होगी पूरी
चरखारी के नैसर्गिक सौंदर्य को अब देखेगी दुनिया
बुंदेलखंड के कश्मीर के नाम से विख्यात चरखारी के नैसर्गिक सौंदर्य को अब पूरी दुनिया देखेगी . चरखारी विधायक ब्रजभूषण सिंह राजपूत के प्रयासों से यह संभव हो सका है।
फिल्म के प्रोड्यूसर व हीरो प्रशांत वाल्दे ने जब ब्रजभूषण सिंह राजपूत को फिल्म निर्माण के बारे में बताया तो उन्होंने जूनियर शाहरुख खान प्रशांत से पूरी यूनिट के साथ चरखारी आने का न्यौता दिया।
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चरखारी के पुराने महल, राधाकृष्ण मंदिर, नौमढी मंदिर, टोला तालाब, कमल तालाब, मदारन देवी, पुराना बाजार, अस्थौन गांव व महोबा के एक होटल में की गई है . कैमरामैन पप्पू सिंह राजपूत ने चरखारी के तमाम प्राकृतिक दृश्यों को शूट किया है।
जो अब भारत के अलावा दुनिया के 78 से अधिक देशों के लोग एक साथ देख सकेंगे. अमेरिका में रहने वाले मयंक शाह अमेरिका, यूरोप, कनाडा आदि देशों में कुवैत में रहने वाले आरिफ काजी खाडी देशों में व सियोन चरीकर इजरायल में फिल्म के प्रदर्शन का काम देख रहे हैं 14 साल से शाहरुख के बाॅडी डबल प्रशांत अब बन गए हैं फिल्म निर्माता ।
यह भी पढ़ें - रेलवे ने प्रयागराज से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन का फेरा बढ़ाया
शाहरुख खान को मानते हैं अपना गाॅड फादर
कोरियोग्राफर से एक्टर और प्रोड्यूसर बने प्रशांत वाल्दे किंग खान शाहरुख खान को अपना गाॅडफादर मानते हैं और उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने फिल्म प्रेमातुर का निर्माण कर डाला।
14 वर्षों से बाॅलीवुड में शाहरुख खान के बाॅडी डबल के रूप में काम कर रहे प्रशांत वाल्दे 2007 से शाहरुख खान के साथ जुडे हैं. उन्होंने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, रईस, डियर जिंदगी, ट्यूबलाइट, ब्रह्मास्त्र, राकेट्री, इंडियाज मोस्ट वांटेड, में अभिनय करने के अलावा 300 से अधिक विज्ञापन फिल्मों व अवार्ड शोज में काम किया है।
यह भी पढ़ें - महोबा के चरखारी में चल रही हिंदी हॉरर फिल्म प्रेमातुर की शूटिंग
प्रेमातुर फिल्म की कहानी भी प्रशांत वाल्दे ने लिखी है. शाहरुख खान के हमशक्ल होने के कारण प्रशांत वाल्दे किंग खान की ज्यादातर फिल्मों में बाॅडी डबल के रूप में काम करते आ रहे हैं।
फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा होते ही वे अपने गाॅडफादर शाहरुख खान के लिए एक विशेष शो करने जा रहे हैं ताकि उन्हें अपनी फिल्म दिखाकर उनका आशीर्वाद ले सकें।
यह भी पढ़ें - पूर्व डीएम ने फिल्म ‘मास्साब’ को टैक्स फ्री करने की मांग दोहराई
म्यूजिकल बोनांजा है प्रेमातुर
फिल्म प्रेमातुर को आप म्यूजिकल लव हाॅरर मूवी भी कह सकते हैं . प्रशांत वाल्दे के अनुसार फिल्म का गीत संगीत नितिन रैकवार का है, कंपन, दम, मालामाल वीकली जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले नितिन फिलहाल महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिम में भी गीत संगीत दे रहे हैं।
प्रशांत के अनुसार फिल्म का गीत संगीत फिल्म की यूएसपी है . फिल्म में दिल को छू लेने वाले कर्णप्रिय गाने हैं जिन्हें लोग लंबे समय तक गुनगुनाएंगे।
यह भी पढ़ें - दिशा पटानी की फौजी बहन खुशबू पटानी के आगे फीकी पड़ी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस
चरखारी है फिल्म का केन्द्र बिंदु
जिस तरह मिर्जापुर वेब सीरीज का केन्द्र मिर्जापुर है उसी तरह फिल्म प्रेमातुर का केन्द्र उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का चरखारी कस्बा है. फिल्म की कहानी चरखारी नगर में बुनी गई है।
राहुल और सोनिया नवविवाहित दंपति हैं एवं चरखारी घूमने आते है. यहां का सौंदर्य देखकर यहीं के होकर रह जाते हैं. राहुल यहीं रहकर कपडे का कारोबार शुरु करता है।
वह हवेली के मालिक के यहां जाता है. यहीं से फिल्म की कहानी पलटा खाती है, सोनिया के साथ अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं, फिल्म क्या मोड लेती है।
कहानी कैसे आगे बढती है प्रेमातुर प्रेमी जोडा कौन है इसके जवाब फिल्म देखने पर ही मिलेंगे. फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं प्रशांत वाल्दे, हेता शाह, श्रीराज सिंह , कल्यानी, शांतनु घोष और अमित सिन्हा।
यह भी पढ़ें - मोनालिसा ने किया ऐसा जबरदस्त डांस देख फैंस हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल