दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन 22 फरवरी से होगी शुरू, झांसी से होकर गुजरेगी
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की स्लीपर बोगियों वाली दक्षिण भारत दर्शन..
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की स्लीपर बोगियों वाली दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन पिछले साल मार्च के बाद पहली बार 22 फरवरी को लखनऊ से रवाना होगी। दक्षिण भारत यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अब मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के भीे दर्शन कराए जाएंगे।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, पिछले साल मार्च के बाद पहली बार लखनऊ से भारत दर्शन ट्रेन 22 फरवरी को रवाना होगी।
दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अब मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए बुकिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट से विमान में उड़ने की हसरत जल्द होगी पूरी
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन पर कोविड-19 की वजह से रोक के कारण आईआरसीटीसी को उतने यात्री नहीं मिल रहे थे।
अब मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन पैकेज में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग को भी शामिल कर लिया है।
आईआरसीटीसी की दक्षिण भारत यात्रा पैकेज 09 रातों और 10 दिनों का है। दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन तीन मार्च को वापस लखनऊ पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें - रेलवे ने प्रयागराज से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन का फेरा बढ़ाया
इस ट्रेन से स्लीपर क्लास में यात्रा, स्थानीय भ्रमण, लॉज में ठहरने का प्रबंध और तीन समय के शाकाहारी भोजन की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा।
इस ट्रेन का पैकेज 9,450 रुपये प्रति यात्री रखा गया है। दक्षिण भारत यात्रा के दौरान कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन, मदुरई में मीनाक्षी मंदिर आदि के दर्शन कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - धर्मनगरी चित्रकूट में इसी वर्ष 70 सीटर क्षमता वाले विमान भरेंगे उडान
ट्रेन में यात्रा करने की सुविधा लखनऊ के अलावा गोरखपुर, देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, कानपुर व झांसी से भी उपलब्ध रहेगी।
दक्षिण भारत भ्रमण के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कराई जा सकती है। इसके अलावा लखनऊ के गोमती नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 8287930908ध्8287930909 और 8287930910 पर भी फोन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - पूर्व डीएम ने फिल्म ‘मास्साब’ को टैक्स फ्री करने की मांग दोहराई