भाजपा पर वार होगा, बाइस में बदलाव होगा : समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी ने बांदा में युवती की सिर कुचलकर हत्या के मामले को उठाते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है..
- सपा ने कहा, भाजपा के शासन काल में बेटियों की सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़
समाजवादी पार्टी ने बांदा में युवती की सिर कुचलकर हत्या के मामले को उठाते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही भाजपा के शासन काल में बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया है। समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैडल से एक समाचार पत्र की कटिंग लगाते हुए लिखा गया है कि बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली भाजपा पर वार होगा, बाइस में बदलाव होगा।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘बांदा में युवती की सिर कुचलकर की गई नृशंस हत्या, महिला अपराध पर संवेदनशून्य सीएम के जंगलराज की देन है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! दोषियों को सख्त सजा दिला हो न्याय। बेटी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली भाजपा पर वार होगा, बाईस में बदलाव होगा।’
यह भी पढ़ें - अखिलेश यादव भी बोले अमन हत्याकांड की सीबीआई की जांच हो
यह भी पढ़ें - बाँदा में जमकर गरजे अखिलेश यादव, उमड़ा जनसैलाब, ये कहीं प्रमुख बातें
यह भी पढ़ें - 34 साल पहले बांदा में मुलायम सिंह के क्रांति रथ पर बरसे थे पत्थर, यही से अखिलेश शुरू करेंगे विजय रथ यात्रा
बांदा में युवती की सिर कुचलकर की गई नृशंस हत्या, महिला अपराध पर संवेदनशून्य सीएम के जंगलराज की देन है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 1, 2021
शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना!
दोषियों को सख्त सजा दिला हो न्याय।
बेटी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली भाजपा पर वार होगा, बाईस में बदलाव होगा। pic.twitter.com/EStHR56aBi
हि.स