शिक्षा का मन्दिर हुआ दागदार, शिक्षक के द्वारा नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश

महोबा के एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की गई , यह घिनौनी हरकत स्कूल के शिक्षक के द्वारा ही की..

शिक्षा का मन्दिर हुआ दागदार, शिक्षक के द्वारा नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश
शिक्षक के द्वारा नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश..

महोबा के एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की गई , यह घिनौनी हरकत स्कूल के शिक्षक के द्वारा ही की गई यह शिक्षक छात्रा को किताब दिलाने के बहाने लाइब्रेरी में ले गया ले गया वहीं उसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने की कोशिश की घटना के बाद से ही शिक्षक फरार हो गया है मामले की सूचना छात्रा के माता-पिता ने पुलिस को दी छात्रा की मजिस्ट्री बयान भी दर्ज किये गये ।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के संत जोसेफ हाई स्कूल का है । जिसमें शहर में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा के साथ उसके ही विद्यालय के शिक्षक द्वारा दुष्कर्म करने की कोशिश की गई । प्रतिदिन की तरह छात्रा सोमबार को भी विद्यालय गई हुई थी, स्कूल का अध्यापक अपने कतिथ इरादों को अंजाम देने के मकसद से स्कूल की नवमी कक्षा की नाबालिग छात्रा को किताब दिलाने के बहाने  स्कूल की लाइब्रेरी में लेकर गया ।

यह भी पढ़ें - ननिहाल आये युवक ने किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया

लाइब्रेरी में उस समय किसी और की मौजूदगी ना होने के कारण एकांत पाते ही शिक्षक ने घिनोनी हरकत को अंजाम देने की कोशिश की   वह छात्रा के साथ  लाइब्रेरी में अश्लील हरकतें करने लगा इस दौरान जब छात्रा ने विरोध किया तो उसने छात्रा के दुपट्टे से उसके हाथ और मुंह बांध दिया तथा छात्रा के साथ जबरदस्ती करने लगा  किसी तरह छात्रा अपने आप को बचाकर शोर मचाते हुए भागी संतुलन बिगड़ने से वह सीढ़ियों से नीचे गिर गई छात्रा की गंभीर हालत देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है । छात्रा के मजिस्ट्री बयान भी दर्ज हो चुके हैं ।

लड़की के मां-बाप ने पुलिस को उक्त मामले की पूरी जानकारी दी है तथा आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर भी दी है घटना के बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार है स्कूल प्रशासन द्वारा भी अभी तक शिक्षक पर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही किए जाने की सूचना नहीं मिली मिली है ।

तहसीलदार ने छात्रा के मजिस्ट्री बयान दर्ज कर लिए हैं पुलिस अधीक्षक महोबा का कहना है कि उक्त मामले की सूचना प्राप्त हुई है जांच करने के बाद कार्यवाही की जायेगी ।

यह भी पढ़ें -  कानपुर के एक कारोबारी की हत्या के बाद, गोरखपुर के मॉडल शॉप पर एक और युवक की हत्या

यह भी पढ़ें - दिशा पाटनी बनी गुलाबरी की नई ब्रांड अम्बेसडर

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
1
sad
0
wow
1