चित्रकूटधाम की मिट्टी, शिला, मंदाकिनी जल लेकर रवाना हुआ दल

समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को सात सदस्यीय दल चित्रकूटधाम की मिट्टी...

Dec 22, 2023 - 22:51
Dec 22, 2023 - 22:56
 0  8
चित्रकूटधाम की मिट्टी, शिला, मंदाकिनी जल लेकर रवाना हुआ दल

चित्रकूट। समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को सात सदस्यीय दल चित्रकूटधाम की मिट्टी, शिला एवं मां मन्दाकिनी का पवित्र जल लेकर देवभूमि उत्तराखंड के लिए रवाना हुए। 

यह भी पढ़े : जल जीवन मिशन के अफसरों को, कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल ने दिया ये अल्टीमेटम

रविवार को देवभूमि उत्तराखंड के रामनगर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में चित्रकूटधाम से अध्यक्ष केशव शिवहरे की अगुवाई में पायनियर्स क्लब का सात सदस्यीय दल रवाना हुआ जो अपने साथ श्री कामदगिरि की पवित्र रज माटी, शिला एवं मां मन्दाकिनी का पवित्र जल कलश में लेकर जा रहे हैं। प्रमुख द्वार कामदगिरि के महन्त मदनगोपाल दास, दिगम्बर अखाड़ा परिषद के महन्त दिव्यजीवन दास, गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख डॉ. राम नारायण त्रिपाठी, भागवत भूषण पंडित बृजेन्द्र शास्त्री ने मंत्रो से अभिसिंचित रामघाट से अविरल प्रवाहित जल एवं श्री कामदगिरि पर्वत से रज, शिला संस्था अध्यक्ष केशव शिवहरे को सौंपे। देवभूमि में हो रहे अधिवेशन में संस्था के पदाधिकारी महेन्द्र केशरवानी, विनोद गुप्ता, डॉ. श्रीराम अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, सचिन अग्रवाल, अमित अग्रहरि, अशोक द्विवेदी, सुनील सुहाने आदि शामिल होगें।

यह भी पढ़े : वीएनएमपीएस के वार्षिकोत्सव में दिखा नवरसों का संचार

यह भी पढ़े : हमीरपुर के बीहड़ के 26 गांवों को चमकाने के लिए बेतवा नदी में नए पुल बनाने की तैयारी

यह भी पढ़े : वार्षिकोत्सव में बाल कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0