घर आए मेहमान ने बुजुर्ग की डंडे से पीटकर कर दी हत्या, मौके से फरार

घर आए नातिन के पति की बुजुर्ग ने खातिरदारी की और रात में अगल बगल सो गए। घर आए मेहमान ने बुजुर्ग की रात में...

Mar 31, 2023 - 06:27
Mar 31, 2023 - 06:41
 0  1
घर आए मेहमान ने बुजुर्ग की डंडे से पीटकर कर दी हत्या, मौके से फरार

बांदा,घर आए नातिन के पति की बुजुर्ग ने खातिरदारी की और रात में अगल बगल सो गए। घर आए मेहमान ने बुजुर्ग की रात में डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े - बांदा में कोरोना की फिर हुई एंट्री, यहां पर मिला एक संक्रमित मरीज

 अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ब्यौजा गांव में गुरूवार देर रात एक बजे के आसपास मध्य प्रदेश के खोही गांव के रहने वाले युवक रज्जू (20) ने अनुसूचित जाति के बुजुर्ग मुरलिया (65) के सिर पर डंडे से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक के परिजनों को शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़े - निकाय चुनाव बाँदा : जिले की दोनों नगर पालिकाओं में महिलाओं को मिलेगी कमा

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की नातिन सतना मध्यप्रदेश के एक गांव में ब्याही है। नातिन का पति गुरूवार को उनके घर आया था। रात में खाना खाने के बाद दोनों पशुवाडे में सो गए। रात में उक्त रिश्तेदार ने घटना को अंजाम दिया। बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े - हत्या कर कातिल बने बेटे ने क्यो कहां- मां का वध किया, अब कलंकी कहलाऊंगा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0