कृषि विश्वविद्यालय बांदा के कुलपति डा. यू.एस. गौतम को अग्रिम आदेशो तक नियुक्ति मिली
कृषि विश्वविद्यालय बांदा के कुलपति डा. यू0एस0गौतम को प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमतीआनंदीबेनपटेलजी ने..
कृषि विश्वविद्यालय बांदा के कुलपति डा. यू0एस0गौतम को प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमतीआनंदीबेनपटेलजी ने अग्रिम आदेशो तक बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा का कुलपति नियुक्त किया है। ज्ञात हो कि बांदा कृषि एवंप्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा के कुलपति का कार्यकाल 24 अक्टूबर 2021 को पूर्ण हो रहा था जिसके बाद कुलाधिपति द्वारा यह निर्णय लिया गया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एस.के. सिंह ने कुलपति के स्वागत मे एक कार्यक्रम उद्यान महाविद्यालय के सभागार मे आयोजित किया था। इस स्वागत समारोह मे विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियो ने प्रतिभाग किया। स्वागत कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एस.के. सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर कुलपति का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें - केचुआ खाद उत्पादन की नवीन तकनीकी अपनाकर ग्रामीण महिलाएं आजीविका चला सकती है : कुलपति
इसी क्रम मे उद्यान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. एस.वी. द्विवेदी,कृषिमहाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. जी.एस.पंवार द्वारा, वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजीवकूमार द्वारा, निदेशकप्रशासन एवं अनुश्रवण डा. बी.के.सिंह द्वारा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. वी.के. सिंह तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डा.श्याम सिंह द्वारा कुलपति का स्वागत किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एस.के. सिंह ने अपने संबोधन मे कहा कि यह विश्वविद्यालय का सौभाग्य है कि हम सभी को एक बार पुनःकुलपति के नेतृत्व मे कार्यकरने का अवसर मिला है। डा. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय मे पिछले तीन वर्षो मे किये गये कार्यो के कारण इस विश्वविद्यालय का नाम प्रदेश ही नही बल्कि देश मे भी अलग पहचान मिली है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड की विशिष्ट जलवायु में ड्रैगन फ्रूट एक उम्मीदों भरा फल है : कुलपति
यह भी पढ़ें - बांदा में शूट हुई भोजपुरी मूवी लिट्टी चोखा, हुई रिलीज