पुलिस लाइन व कोतवाली में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स एवं कोतवाली कर्वी में हर वर्ष की भांति पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार...

Aug 28, 2024 - 00:21
Aug 28, 2024 - 00:23
 0  1
पुलिस लाइन व कोतवाली में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा के कलाकारों ने बांधा समां

पुलिस परिवार के बच्चों ने राधा-कृष्ण पोशाक पहन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

चित्रकूट। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स एवं कोतवाली कर्वी में हर वर्ष की भांति पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम हुआ। 

पुलिस लाइन्स में एसपी ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर पुलिस परिवार के बच्चों ने राधा-कृष्ण की पोशाक पहनकर फैन्सी ड्रेस कम्पीटीशन में प्रतिभाग किया। भगवान श्री कृष्ण के भक्ति संगीत पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। तत्पश्चात मथुरा से आये कलाकारों भजनों पर नृत्य एवं रासलीला का मंचन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया। कोतवाली कर्वी में कीर्तन पार्टी ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्तिमय गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड को मिली 217 किलाेमीटर नई रेलवे लाइन की सौगात

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0