लखनऊ से दिल्ली, वाराणसी और सुलतानपुर के लिए 5 से चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें 

रेलवे प्रशासन रविवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 05 सितम्बर से लखनऊ से वाराणसी, दिल्ली और सुलतानपुर के लिए अप-डाउन मिला कर 10 परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा...

लखनऊ से दिल्ली, वाराणसी और सुलतानपुर के लिए 5 से चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें 

लखनऊ

रेलवे प्रशासन रविवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 05 सितम्बर से लखनऊ से वाराणसी, दिल्ली और सुलतानपुर के लिए अप-डाउन मिला कर 10 परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

शेड्यूल के मुताबिक, अप-डाउन को मिलाकर 10 परीक्षा स्पेशल ट्रेनों में से दो-दो जोड़ी ट्रेनें लखनऊ से दिल्ली, वाराणसी और एक जोड़ी ट्रेन सुलतानपुर के बीच संचालित की जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन 05 और 06 सितम्बर को दोनों तरफ से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में सीरो सर्विलांस आज से शुरू, प्रत्येक जनपद में लिए जाएंगे 1080 लोगों के रक्त के नमूने 

पहली, परीक्षा स्पेशल ट्रेन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से 05 सितम्बर की रात  08 बजे चलकर सुबह दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन 06 सितम्बर को दिल्ली से रात 8:50 बजे रवाना होकर होकर सुबह 5:15 बजे चारबाग आएगी। यह ट्रेन कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। दूसरी, ट्रेन 05 सितम्बर को लखनऊ से शाम 07 रवाना होकर मुरादाबाद के रास्ते सुबह 05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन 06 सितम्बर को दिल्ली से शाम 7:50 बजे रवाना होकर सुबह 5:30 बजे चारबाग आएगी।

यह भी पढ़ें - लखनऊ में मेट्रो ट्रेनों का रिहर्सल शुरू, 7 सितम्बर से खुलेंगे खानपान स्टॉल

तीसरी, ट्रेन 05 सितम्बर को सुलतानपुर से शाम 07 बजे चलकर 9:45 बजे चारबाग पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 06 सितम्बर को लखनऊ से शाम 7:30 बजे रवाना होकर रात 10:45 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी। इसके अलावा वाराणसी से 05 सितम्बर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन शाम 04 बजे चलकर रात 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 06 सितम्बर को यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन लखनऊ से शाम 6:50 बजे रवाना होकर बाराबंकी के रास्ते सुबह 03 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - पांच माह बाद पटरी पर दौड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस

वाराणसी से दूसरी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 05 सितम्बर को शाम 4:30 बजे रवाना होकर रायबरेली के रास्ते रात 10:35 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पर  पहुंचेगी। वापसी में यह परीक्षा  स्पेशल ट्रेन 06 सितम्बर को लखनऊ  से रात 08 बजे रवाना होकर रात 2:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0