दिनों दिन बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाएं मानव जीवन के लिए चुनौती : अरविंद वर्मा
मुख्यमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना महिला सशक्तिकरण फेज 0.5 के अन्तर्गत समाजसेवी संस्था...
सीओ सिटी ने भरतकूप थाना परिसर में ग्रामीण महिलाओं व चौकीदारों को बांटे कंबल और किया जागरूक
चित्रकूट। मुख्यमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना महिला सशक्तिकरण फेज 0.5 के अन्तर्गत समाजसेवी संस्था इण्टरनेशनल पायनियर्स क्लब ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में कम्बल वितरण के चौथे एवम् अंतिम चरण में थाना- भरतकूप अन्तर्गत एक सैकड़ा जरूरतमंद महिलाओं एवं चौकीदारों को चौपाल लगाकर जागरूक करने के साथ-साथ कम्बल वितरण कार्यक्रम किया गया।
चौपाल को संबोधित करके हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि भरतकूप क्षेत्र के चौकीदारों एवम् महिलाओं को समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे द्वारा अपनी टीम के साथ थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह के सहयोग से थाना परिसर भरतकूप में चौपाल लगा कर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहाचौकीदार पुलिस और जनता के बीच की कड़ी होते हैं जिनका सम्मान संस्था द्वारा किया जाना महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने कहा आप लोग ज्यादा-से-ज्यादा बच्चों की शिक्षा साफ-सफाई में ध्यान दीजिए। किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई हो कोई परेशानी हो तो आप 1090 नंबर याद कर लीजिए, पुलिस हमेशा आपके साथ है। उन्होंने कहा कि संस्था ने मिशन शक्ति के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है। संस्थाके राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि शीतकालीन सत्र का यह आखिरी पड़ाव है जिसके अन्तर्गत जरूरत मंद महिलाओं एवं ग्रामीण चौकीदारों को कम्बल वितरण कर उनका हौंसला बढ़ाया गया। इसके पूर्व तीन अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगा कर लोगों को आवश्यकतानुसार कम्बल वितरित कर जागरूक किया गया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी यातायात यामीन अहमद ने कहा कि संस्था द्वारा पूरे ठंड में सुदूरवर्ती गांवों में जा कर कम्बल वितरण का कार्य किया गया जिससे सैकड़ों परिवारों को लाभ मिला है जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दिन प्रति दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जो मानव जीवन के लिए चुनौती है। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हम सबको एक जुट होकर रोकना होगा। यातायात नियमों का पालन स्वयं करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जनता एवम् पुलिस के बीच सौहार्द बढ़ता है। पुलिस सदा आपकी सेवा के लिए तत्पर है। इस अवसर पर अभय राज सिंह प्रभारी अपराध शाखा उप. नि. अतेंद्र सिंह, उप नि. बलवंत यादव, आरक्षी प्रवीण पांडेय, शक्ति सिंह, शिवलाल, संस्था पदाधिकारी विवेक अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, शिवम् गुप्ता सहित सैकड़ों लाभार्थी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
