वन विभाग व नगर पालिका ने बंदरों को पकड़ने के लिए चलाई मुहिम

लगभग एक पखवाड़े से नगर के मोहल्ला सिकंदरपारा व भटियाना में बंदरों ने आतंक फैलाते हुये...

Jan 29, 2026 - 18:03
Jan 29, 2026 - 18:05
 0  2
वन विभाग व नगर पालिका ने बंदरों को पकड़ने के लिए चलाई मुहिम

राठ(हमीरपुर)। लगभग एक पखवाड़े से नगर के मोहल्ला सिकंदरपारा व भटियाना में बंदरों ने आतंक फैलाते हुये लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया। जिस पर वन विभाग व नगर पालिका ने अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक बंदरों को पड़कर चित्रकूट छुड़वा दिया है।

बताते चले कि नगर के सिकंदरपुर व भटियाना मोहल्ला में एक पखवाड़े से बंदरों ने आतंक फैलाते हुए एक दर्जन से अधिक महिलाओं, पुरुष व बच्चों को काटकर घायल कर दिया था। मोहल्लेवासियों ने नाराजगी दिखाते हुये बताया कि जब उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के दरोगा रामलखन को दी तो उन्होंने उनकी समस्या को नजर अंदाज करते हुए बंदरों को पकड़ने में किसी तरह की पहल नहीं की। जिस पर राठ नगर पालिका के ई.ओ. राजेश कुमार वर्मा व वन रेंजर सत्येंद्र प्रताप सिंह ने लखनऊ से टीम बुलाकर बंदरों की चिंहित जगह पर पिंजरे रखवाते हुए आधा दर्जन से अधिक बंदरों को पकड़वाकर चित्रकूट के जंगलों में छुड़वा दिया है। बंदरों के पकड़ने से मोहल्ले वालों ने राहत की साथ ली है।

 रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0