बाँदा कृषि विश्वविद्यालय में 100 बेड के नवीन महिला छात्रावास का भूमि पूजन सम्पन्न
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय...
कुलपति प्रो. एस. वी. एस. राजू ने किया भूमि पूजन, छात्राओं को मिलेंगी आधुनिक आवासीय सुविधाएं
बाँदा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा के बुनियादी ढांचे के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में 100 बेड क्षमता वाले नवीन महिला छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मा० कुलपति प्रो. एस. वी. एस. राजू ने विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
कुलपति प्रो. एस. वी. एस. राजू ने इस अवसर पर कहा कि कृषि शिक्षा के क्षेत्र में महिला छात्राओं की भागीदारी निरंतर बढ़ रही है। ऐसे में छात्राओं के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवास की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अनुदान से एक महिला छात्रावास का निर्माण पूर्ण हो चुका है। प्रस्तावित नए छात्रावास के निर्माण के बाद विश्वविद्यालय में महिला छात्रावासों की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी।
नवीन महिला छात्रावास में आधुनिक आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक एवं अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा। यह पहल छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को और सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस. के. सिंह, निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण डॉ. नरेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अजीत सिंह, अधिष्ठाता कृषि/उद्यान/वानिकी महाविद्यालय डॉ. जी. एस. पवार, डॉ. एस. वी. द्विवेदी, डॉ. संजीव कुमार, सहायक सम्पत्ति अधिकारी डॉ. (ई.) सुनील कुमार, सह-अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय डॉ. शैलेन्द्र चैरसिया सहित विश्वविद्यालय एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
