झलोखर व डामर गांव में नमामि गंगे योजना बदहाल, अधूरे कार्यों से ग्रामीण परेशान

विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव में नमामि गंगे परियोजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण तो कर दिया गया है

Jan 31, 2026 - 19:53
Jan 31, 2026 - 20:09
 0  1
झलोखर व डामर गांव में नमामि गंगे योजना बदहाल, अधूरे कार्यों से ग्रामीण परेशान

टंकी बनी पर नलकूप और बाउंड्री नहीं, पाइप लाइन खुदाई से खराब हुए रास्ते

कुरारा (हमीरपुर)। विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव में नमामि गंगे परियोजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन नलकूप का निर्माण अब तक नहीं हो सका है। साथ ही टंकी के चारों ओर बाउंड्रीवाल का भी निर्माण नहीं किया गया, जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वर्तमान में जल संस्थान के नलकूप से इस टंकी के माध्यम से गांव में पानी की आपूर्ति की जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई को आज तक ठीक नहीं किया गया, जिससे गांव के रास्ते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऊंचाई वाले घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी
इसी तरह क्षेत्र के डामर गांव में भी नमामि गंगे परियोजना की स्थिति संतोषजनक नहीं है। गांव के ऊंचाई वाले घरों में पाइप लाइन से पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि चौबीस घंटे में केवल एक बार पानी की आपूर्ति होती है, वह भी अनियमित रूप से।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने उठाई समस्या
झलोखर गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललित मोहन शिवहरे ने बताया कि गांव में सीसी रोड को खोदकर पाइप लाइन डाली गई थी, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। इसके चलते ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि टंकी के चारों ओर बाउंड्री न होने से सुरक्षा का खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों में आक्रोश
डामर गांव के निवासी रघुवीर, सज्जन द्विवेदी, हरिशरण सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत झलोखर की टंकी से सरसई, कुशौली पुरवा सहित कई गांवों को पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन समय पर पानी नहीं मिल पाता। साथ ही पाइप लाइन डालने के दौरान खोदी गई सीसी सड़कें आज तक ठीक नहीं की गई हैं।

ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही नलकूप और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाए, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जाए तथा सभी गांवों में नियमित और समुचित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0