झलोखर गांव में विष्णु महायज्ञ का समापन, पूर्णाहुति के साथ हुआ विशाल भंडारा
विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव में आयोजित विष्णु महायज्ञ का समापन विधिवत पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया...
एक सप्ताह तक चली श्रीमद्भागवत कथा, अयोध्या से पधारे शिवम जी महाराज ने सुनाई श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं
कुरारा (हमीरपुर)। विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव में आयोजित विष्णु महायज्ञ का समापन विधिवत पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। समापन अवसर पर यज्ञ स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस विष्णु महायज्ञ के दौरान एक सप्ताह तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास अयोध्या से पधारे शिवम जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यज्ञाचार्य बृजेश तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूर्णाहुति कराकर यज्ञ को संपन्न कराया गया। समापन अवसर पर आयोजित भंडारे में सर्वप्रथम संतों एवं कन्याओं को भोजन कराया गया तथा संतों को कंबल भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इसके पश्चात गांव एवं आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद कराया गया।
इस अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा के यजमान दीपिका एवं राजकुमार भारद्वाज तथा यज्ञ के यजमान जयकला एवं शिरोमणि गर्ग रहे। आयोजन को सफल बनाने में ओमप्रकाश गुप्ता, दीपेंद्र सिंह, प्रज्वल द्विवेदी, अनमोल सिंह, सूर्या सिंह, विराट सिंह, पवन गुप्ता, गिरधर गुप्ता, करन सिंह, लल्लूराम विश्वकर्मा, गुरुचरण श्रीवास, सत्यभूषण दीक्षित, सुशील शुक्ला, गोल्डी श्रीवास्तव, श्रीकांत शुक्ला, शिवम गुप्ता सहित अनेक ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।
भंडारा देर शाम तक चलता रहा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
