बुंदेलखंड कबड्डी लीग 2026 में रोमांच चरम पर, दर्शकों को मिले एक से बढ़कर एक मुकाबले
बुंदेलखंड कबड्डी लीग 2026 (सीज़न–2) के तहत मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में खेल प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला...
तेज़ रेड, मजबूत टैकल और बराबरी के मैचों ने बढ़ाया लीग का रोमांच
बांदा। बुंदेलखंड कबड्डी लीग 2026 (सीज़न–2) के तहत मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में खेल प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। हर मैच में खिलाड़ियों का जोश, आक्रामक रेड और मजबूत टैकल दर्शकों को अंत तक बांधे रहे। स्टेडियम तालियों और नारों से गूंजता रहा।
दिन के मुकाबलों में पन्ना डायमंड्स ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस को 28–25 से हराया। मलखान राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्रसाल बुंदेला को 31–14 से पराजित किया। महाराजा खेत सिंह ने आल्हा योध्दा को 33–20 से शिकस्त दी। एक अन्य मुकाबले में पन्ना डायमंड्स ने बांदा दबंग के खिलाफ 32 अंक बनाते हुए जीत दर्ज की। मलखान राइडर्स ने करीबी मुकाबले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस को 29–27 से हराया, जबकि छत्रसाल बुंदेला और महाराजा खेत सिंह के बीच मुकाबला 23–23 की बराबरी पर समाप्त हुआ। वहीं ऊदल लायंस ने दमदार खेल दिखाते हुए आल्हा योध्दा को 34–22 से पराजित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सादिक ज़मा मौजूद रहे। उनके साथ एएसपी शिव राज, टी.आई. संजय मिश्रा, बाबा फ़रीद, चंद्र मौली भारद्वाज, सैयद अहमद मग़रवी, ईशान सिंह, राजेंद्र अवस्थी, डॉ. शरीफ़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। विभिन्न टीमों के ओनर नितिन, कमलेश, शाहिद एवं क्षितिज ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि सादिक ज़मा ने कहा कि बुंदेलखंड कबड्डी लीग ने यह साबित कर दिया है कि क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं।
आयोजन में जिला कबड्डी संघ, बाँदा के अध्यक्ष अंकित कुशवाहा, सचिव कमल यादव एवं कोषाध्यक्ष सुनील सक्सेना की भूमिका सराहनीय रही। आयोजन समिति ने बताया कि अगले मुकाबले प्रातः 9 बजे से खेले जाएंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
