महोबा : पहले हमारा वोट डलेगा, चूल्हा उसके बाद जलेगा

स्वीप के अंतर्गत आज पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज कनकुआ के छात्र छात्राओं द्वारा सहकारी समिति..

महोबा : पहले हमारा वोट डलेगा, चूल्हा उसके बाद जलेगा

  • स्वीप के अंतर्गत महोबकंठ में लगी मतदाता चौपाल

स्वीप के अंतर्गत आज पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज कनकुआ के छात्र छात्राओं द्वारा सहकारी समिति परिसर महोबकंठ  में मतदाता चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें एम्बेसडर के रूप में पूर्व सैनिक छत्रपाल पटेल,महोबकंठ के पूर्व प्रधान बृजेन्द्र मिश्रा,सहकारी समिति के सचिव अवध किशोर तिवारी,राम सहोदर मिश्रा,समाजसेवी चन्द्र शेखर रिछारिया समेत ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

संस्था के प्रधानाचार्य सतीश मिश्रा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोग मतदान के पर्व को अन्य त्योहारों की तरह मिलजुल कर मनाएं एक दूसरे को प्रेरित करें और स्वयं भी अपना वोट जरूर डालें इस दौरान संस्था की शिक्षिका दुर्गेश और ज्योति राजपूत ने छात्राओं की टोली बनाकर महिला दुकानदारों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया तो शिक्षक महेन्द्र कुमार,वीरेन्द्र ,गणेश प्रसाद के नेतृत्व में छात्रों की टीम ने दुकानदारों को समझाइस देकर वोट देने की अपील की और वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है ,और पहले हमारा वोट डलेगा चूल्हा उसके बाद जलेगा जैसे नारों को लगाते हुए गाँव में भी रैली निकाली अंत मे सभी को मतदान हेतु शपथ दिलाई ।घुटई के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार ,वीरेन्द्र कुमार, गणेश प्रसाद ,अंकित राजपूत समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें - नरैनी और बबेरू विधानसभा क्षेत्र में, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए हुंकार भरेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य

यह भी पढ़ें - चित्रकूट मंडल में शुरू हो रहा है स्टार प्रचारकों का वार, छत्तीसगढ़ के सीएम भी आयेंगे

यह भी पढ़ें - उन्नावकांड पर प्रियंका का ट्वीट, नहीं सुनी जाती महिलाओं की आवाज

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2