हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे : मायावती
बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि हिन्दू मुस्लिम राजनीति..
बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि हिन्दू मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे।
मायावती ने कहा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा आम चुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या एवं काशी में मंदिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है। यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है।
यह भी पढ़ें - भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक समाज के लोग बेहद दुखी : मायावती
इनके इस आखिरी हथकंडे से अर्थात हिंदू मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे। बीते दिनों बसपा अध्यक्ष ने एक पत्रकार वार्ता में भी हिन्दू-मुस्लिम राजनीति होने की संभावना जताते हुए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की निर्देश जारी किए थे।
गौरतलब है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बयान में कहा है कि बहुत जल्द मथुरा में भी मंदिर का निर्माण शुरू होगा, इसके बाद बसपा अध्यक्ष सहित अन्य राजनीतिक दलों के लोगों का बयान सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें - भाजपा पर वार होगा, बाइस में बदलाव होगा : समाजवादी पार्टी
यह भी पढ़ें - अखिलेश यादव भी बोले अमन हत्याकांड की सीबीआई की जांच हो
हि.स