एक बार फिर नेहा कश्यप ने बांदा की बढाई शान

नेहा कश्यप ने गत 18 दिसम्बर को कानपुर में आयोजित स्काई हिल प्रोडक्शन की तरफ़ से होने वाले मिस इंडिया नेक्स्ट स्टार मॉडल..

Dec 20, 2021 - 05:16
Dec 20, 2021 - 05:17
 0  1
एक बार फिर नेहा कश्यप ने बांदा की बढाई शान
नेहा कश्यप (Neha Kashyap)

नेहा कश्यप ने गत 18 दिसम्बर को कानपुर में आयोजित स्काई हिल प्रोडक्शन की तरफ़ से होने वाले मिस इंडिया नेक्स्ट स्टार मॉडल का ख़िताब जीतकर बाँदा का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया है। उन्होंने ने पहले भी मिस बुंदेलखंड का खि़ताब जीतकर बाँदा का नाम रोशन किया था।

नेहा कश्यप सेंट मैरी स्कूल के पास ज्योति नगर की रहने वाली है। नेहा कश्यप ने बताया कि वो शॉर्ट मूवी वेबसेरीस में भी काम कर चूकी है ये एक़ यूटूबर भी है यूटूब में डान्स वीडीयो अपलोड करती रहती है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की स्टार करिस्सन्न बरेटो के साथ साथ बॉलीवुड की कई हस्तियाँ शामिल रही है। कार्यक्रम से घर लौटने के बाद उनके प्रशंसक़ो में खुशी की लहर दौड गई है तो वही बधाई देने वालों की ताँता भी लगा है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : एसओजी और मटौन्ध पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

यह भी पढ़ें - 21 दिसंबर को डिप्टी सीएम केशव मौर्य या अमित शाह की रैली को लेकर प्रशासन ने हटवा दिया मेला

यह भी पढ़ें - आशुतोष त्रिपाठी लगातार तीसरी बार प्राथमिक शिक्षक संघ बांदा के निर्विरोध अध्यक्ष बनें

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2