बाँदा नवाब टैंक के बहुरेंगे दिन, बनेगा बैडमिंटन वालीवाल कोर्ट व ओपन जिम

शहर के ऐतिहासिक नवाब टैंक में जल्दी ही बदला बदला सौंदर्य नजर आएगा।प्रशासन द्वारा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है..

बाँदा नवाब टैंक के बहुरेंगे दिन, बनेगा बैडमिंटन वालीवाल कोर्ट व ओपन जिम
बाँदा नवाब टैंक

शहर के ऐतिहासिक नवाब टैंक में जल्दी ही बदला बदला सौंदर्य नजर आएगा।प्रशासन द्वारा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसकी शुरुआत बुधवार को  भूमि पूजन के बाद होगी।यहां बैडमिंटन व वालीबॉल कोर्ट के अलावा जिम की भी सुविधा मिलेगी। 

दो दिन पहले चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, आईजी के. सत्यनारायण और जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने नवाब टैंक का निरीक्षण किया था और इसका सुंदरीकरण कराए जाने के निर्देश दिए थे। सभी अधिकारियों ने यहां पहुंचकर नवाब टैंक का नक्शा देखा और फिर पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए इसका और कायाकल्प करने के निर्देश दिए थे।आयुक्त ने विकास प्राधिकरण सचिव सहायक अभियंता व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नवाब टैंक का सुंदरीकरण कराए जाने के लिए तत्काल कार्य योजना तैयार की जाए।

यह भी पढ़ें - कोविड वैक्सिनेशन की तरफ डीएम बांदा का एक और कदम, होटल में लगवाया कैम्प

प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के बाद नवाब टैंक के सुंदरीकरण कराने की दिशा में कार्रवाई तेज हो गई है।बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा नवाब टैंक परिसर के सौन्दर्यीकरण का शुभारंभ 10 जून को उच्च शिखर राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए भूमि पूजन के साथ किया जाएगा।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बताया कि प्रस्तावित योजना के अंतर्गत यहां उच्च शिखर राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना होगी। ओपन जिम ,बेबी पार्क और औद्योनीकरण जोगिंग ट्रैक एवं सरोवर में वोटिंग, फ्लोटिंग फाउंटेन के कार्य कराए जाएंगे ताकि यहां आने वाले पर्यटक आनंद उठा सके।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी का ट्रिपल टी फॉर्मूला कारगर, कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत रह गया

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1