बाँदा : सांसद ने 213 दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किया

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार के दिव्यांगजनों को एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक..

बाँदा : सांसद ने 213 दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किया
बाँदा : निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किया

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार के दिव्यांगजनों को एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम जनपद बांदा के तहसील सदर बांदा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद बांदा-चित्रकूट  आर.के. सिंह पटेल ने चिन्हित 213 लाभार्थियो को ट्राई-साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र आदि वितरित किया।

यह भी पढ़ें - बांदा के 80 हजार गरीब परिवारों निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये जायेंगे

कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनो को सम्बोधित करते हुये सांसद  आर.के.सिंह पटेल ने कहा कि भारत सरकार दिव्यांगजनो के हितो को ध्यान मे रखकर कई कल्याणकारी योजनायें संचालित की गई है। जिसमें दिव्यांगजनो को प्राथमिकता के आधार पर लाभाविंत किया जाता है।

उन्होने जनपद चित्रकूट के दिव्यागं विश्वविद्यालय के  रामभद्राचार्य का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनो ऑखो से दिव्यांग होते हुये भी दिव्यांग विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। ईश्वर ने प्रत्येक दिव्यांग को किसी न किसी रूप में कोई भी शक्ति प्रदान की है। हर एक दिव्यांग को उस शक्ति को पहचाने की आवश्यकता है एवं उसका उपयोग सही तरीके से करे तो जीवन मे सफल हो जायेगें।

यह भी पढ़ें - महिलाओं को विधिक जानकारी होना अति आवश्यक है : महिला आयोग

अध्यक्ष, जिला पंचायत बांदा  सुनील कुमार पटेल ने कहा कि हर एक दिव्यांग के अन्दर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। उन्हे अपनी प्रतिभा को जागरूक करने की जरूरत है। जिलाधिकारी  आनन्द कुमार सिंह द्वारा कहा कि जनपद में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एल्मिको कानपुर द्वारा  25 अगस्त से 29 अगस्त तक एडिप योजना के अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियोे को कैम्प लगाकर दिव्यांग कृ़ित्रम उपकरण वितरित किया जायेगा।इस अवसर पर  ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी बांदा सुधीर कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह, सहायक प्रबंधक विपणन एल्मिको कानपुर  सुरेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता ने मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन का किया वितरण

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1