राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता ने मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन का किया वितरण
कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 वीडियो क्रान्फ्रेन्सिंग रूम में उपस्थित राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता ने जनपद..
- महिला जनसुनवाई में 15 शिकायतों को सुना
कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 वीडियो क्रान्फ्रेन्सिंग रूम में उपस्थित राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता ने जनपद की चयनित समस्त लाभार्थियों को ’’प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’’ अन्तर्गत उज्जवला 2.0 योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि एवं जिला अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्षा उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - महिलाओं को विधिक जानकारी होना अति आवश्यक है : महिला आयोग
उज्ज्वला योजना के तहत जनपद की चयनित 20 लाभार्थियों में से कल्पना निवासी सुभाषनगर एवं खुशबू गुप्ता निवासी बिच्छू पहाड़िया कालोनी, लवकुश नगर रोड महोबा से मुफ्त उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल संवाद स्थापित किया गया।
वर्चुअल संवाद के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि गैस एजेन्सियों द्वारा जनपद के चयनित लाभार्थियों को समय से योजना का लाभ देने के साथ ही सम्बन्धित गैस वितरक कम्पनी का कर्मचारी लाभार्थियों के घर-घर जाकर गैस के रख रखाव एवं उसके सही उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। जनपद की चयनित समस्त लाभार्थियों को ’’प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’’ अन्तर्गत उज्जवला 2.0 योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें - 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते जिला उद्यान अधिकारी हुआ गिरफ्तार
इसके पहले उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर की उपस्थिति में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी 15 शिकायतों की सुनवाई की। महिला जनसुनवाई में घरेलू हिंसा एवं दहेज उत्पीड़न, राशन, आवास, पेयजल, व्यापार आदि से सम्बंधित प्रकरण रहे।
सुनवाई के दौरान सदस्या श्रीमती प्रभा गुप्ता ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुना तथा सभी शिकायत कर्ताओं को निस्तारण हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि महिलाओं से सम्बंधित शिकायतों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए क्योंकि सरकार महिला उत्पीड़न को रोकने के लोए बेहद संवेदनशील है। महिला जनसुवाई के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह, अपर जिलाधिकारी आर0 एस0 वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर मो.अवेश, सी ओ सदर राम प्रवेश राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - आरोपी पकड़ने गई पुलिस टीम को बंधक बना महिलाओं ने पीटा