मप्र : करीब 200 करोड़ की केरवा और हलाली जल प्रदाय योजनाएं मंजूर

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने मंगलवार को प्रदेश में जल जीवन मिशन में हो रहें कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा..

मप्र : करीब 200 करोड़ की केरवा और हलाली जल प्रदाय योजनाएं मंजूर
फाइल फोटो

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने मंगलवार को प्रदेश में जल जीवन मिशन में हो रहें कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि करीब 200 करोड़ की केरवा और हलाली जल प्रदाय योजनाएं मंजूर हो गई हैं।

उन्होंने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन में अधिकारियों को मासिक लक्ष्य दिये जाएं और उन्हें पूरा न करने वाले अथवा लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएं। टेंडर फाईनल होने के उपरांत भी जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किये जा रहे हैं, उनके टेंडर निरस्त करने की कार्यवाही की जाएं।

यह भी पढ़ें - सतना : गांव में नहीं पहुंची एम्बुलेंस, कीचड़ भरी सड़क पर हुआ बच्चे का जन्म

राज्यमंत्री यादव ने कहा कि भोपाल जिले के लिये दो महती जल प्रदाय योजनाएँ केरवा और हलाली स्वीकृत की गई हैं, इनमें आगे की कार्यवाही त्वरित गति से प्रारंभ की जाएँ। उन्होंने कहा कि मिशन को पूरा करने की समय-सीमा को देखते हुए लक्ष्य काफी बड़ा है।

यह तब ही पूरा किया जा सकेगा जब कार्य में गति लाई जाए। यादव ने बताया कि भोपाल जिले की ग्रामीण आबादी के लिये 96 करोड़ 17 लाख रुपये लागत की केरवा योजना से 76 गाँवों को और 99 करोड़ 17 लाख रुपये लागत की हलाली योजना से 61 गाँवों को नल कनेक्शन से पेयजल प्रदाय किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - मप्र में बारिश का सिलसिला जारी, इन जिलों में तेज बारिश के आसार

अपर मुख्य सचिव पीएचई मलय श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल और आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन से पेयजल प्रदाय के कार्य में गति आयी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को लक्ष्य दिये जाकर उनके अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन में जिले और विधानसभावार जानकारी शीघ्र तैयार कर उपलब्ध करवायी जाएगी ताकि जन प्रतिनिधियों के पास उनके क्षेत्रों में बनाई जा रही जल संरचनाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध रहे।

बैठक में जल निगम के प्रबंध संचालक तेजस्वी एस. नायक, पीएचई के प्रमुख अभियंता के. के. सोनगरिया तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - भोपाल : आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में मजबूत कड़ी होगा हाथकरघा उद्योग

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1