मप्र: सात सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर गए परिवहन विभाग के कर्मचारी

मध्य प्रदेश परिवहन राजपत्रित अधिकारी संगठन के बैनर तले परिवहन विभाग में तृतीय श्रेणी में काम कर रहे कर्मचारी सोमवार से ..

Jun 5, 2023 - 22:21
Jun 5, 2023 - 22:21
 0  5
मप्र: सात सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर गए परिवहन विभाग के कर्मचारी

अनूपपुर, मध्य प्रदेश परिवहन राजपत्रित अधिकारी संगठन के बैनर तले परिवहन विभाग में तृतीय श्रेणी में काम कर रहे कर्मचारी सोमवार से अनिश्तिकॉलीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर के मुख्य द्वार में ताला लटक रहा। जिसके कारण ड्राइविंग लाईसेंस एवं सहित वाहनों से संबंधित परमिट, फिटनेस सहित अन्य कार्य बंद रहा है।

जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग मध्यप्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त संगठनों द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें-  बांदा: गवर्नमेंट लाइब्रेरी प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदान बनी,36 हजार बुक्स का भंडार

अनूपपुर जिला प्रशासन द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में आवेदकों से शासन स्तर से निर्धारित राशि से अधिक की राशि वसूलने की शिकायत की गई थी। जिस पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 15 से आवेदकों का बयान लिये तथा जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थ लिपित सहायक ग्रेड 3 एम.पी. सिंह बघेल सहित अन्य कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुये जमकर फटकार लगाते हुये कार्यवाही करने की बात कही गई थी। जिसके बाद जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा सहित लिपिक को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया जिसके बाद एमपी सिंह बघेल लिपिक सहायक ग्रेड 3 को निलंबित कर गया था।



कलेक्टर ने बताया कि मेरे द्वारा शासकीय भवन हेतु जिला परिवहन कार्यालय के पीछे चल रहे सीमाकंन कार्य को देखने गया था, जिसके बाद वहां से औचक ही जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर पहुंचा। निरीक्षण के दौरान वहां पर लाइसेंस बनाने आये कुछ आवेदको से बात की गई। जिस पर आवेदकों ने शासन दर से अधिक की राशि वसूलने की बात कही थी। जिसके लिये मेरे द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करते हुये लिपिक एमपी सिंह बघेल को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार म.प्र. परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संघ म.प्र. द्वारा की अन्य जायज मांगे जिनमें परिवहन विभाग के अधिकारियों की वेतन विसंगति संबंधी मांग, कैडर रिव्यू संबंधी मांग, जिला स्तर पर प्रवर्तन अमले संबंधी मांग, यात्री बस दुर्घटना होने पर आरटीओं को उत्तरदायी न मानने संबंधी, दूसरे अन्य विभागीय कार्य में आरटीओ को संलग्न न किए तथा विभाग में कार्यरत लिपिक को परिवहन उप निरीक्षक के पद हेतु विभागीय भर्ती संबंधी मांग है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी : चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्र कैद, एक लाख रुपये जुर्माना

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.