श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सौगातों का खोला पिटारा
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों हेतु कल्याण कारी योजनाओं..
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों हेतु कल्याण कारी योजनाओं का हितलाभ वितरण समारोह महाराजा छत्रसाल स्टेडियम पठा रोड महोबा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उत्तरप्रदेश स्वामी प्रसाद मौर्य, सांसद हमीरपुर-महोबा कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 13.76 करोड़ रुपये की धनराशि से श्रम विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत महोबा जनपद के 8620 तथा हमीरपुर जनपद के 9257 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया।
यह भी पढ़ें - महोबा : पुलिस अभिरक्षा से भागा लवजिहाद का आरोपी
जनपद महोबा के ढाई सौ साइकिल एवं मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत 1231 लाभार्थियों को 57899594 रूपये कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत 246 लाभार्थियों को एक करोड़ 33 लाख 30 हजार चिकित्सा सुविधा योजना के अंतर्गत 2274 लाभार्थियों को 6749000 रूपये संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 345 लाभार्थियों को 1654800 रूपये निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना व निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत 21 लाभार्थियों को 34 लाख 75 हजार एवं आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत 452 लाभार्थियों को 4500000 रूपये एवं इसी प्रकार जनपद हमीरपुर के मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत 829 लाभार्थियों को तीन करोड़ 77 हजार एवं कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत 63 लाभार्थियों को 34 लाख 65 हजार संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 98 लाभार्थियों को 345300 रूपये निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 250000 रूपये एवं आपदा राहत सहायता राहत योजना के अंतर्गत 8264 लाभार्थियों को 4264000 धनराशि वितरित की गई। मंत्री जी द्वारा बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि असंगठित क्षेत्र श्रमिक अपना पंजीयन नजदीकी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से अपना पंजीयन कराकर 500 रूपये प्रतिमाह का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - अनशन कर रहे युवाओं का दूल्हे ने भी घोड़े से उतर दिया साथ, उठायी ये मांग
इस मौके पर मंत्री जी ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।कहाकि हमारी सरकार ने गरीबों के हित में कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिनमें किसी भी बिचौलिया की गुंजाइश नहीं है।योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को दिया जाता है।हमारी सरकार में अपराधों पर नियंत्रण किया गया है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में हर तबके के लोगों का ध्यान रखा गया है।उन्होंने कहा कि महोबा अर्थात बुंदेलखंड की धरती हमेशा से हमारी सरकार की प्राथमिकता में रही है।
माननीय सांसद जी ने सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की।कहाकि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है और हम गरीबों की रक्षा करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।माननीय विधायक सदर राकेश गोस्वामी ने भी लोगों को सरकार की मंशा से अवगत कराया। इस मौके पर उत्तरप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बलराम मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, कॉपरेटिव बैंक के चौयरमेन चक्रपाणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, उपश्रमायुक्त, उ.प्र. चित्रकूटधाम क्षेत्र बांदा श्री असित कुमार सिंह, नगरपालिका चौयरमेन प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित विभागीय अधिकारी तथा अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - सांप को पॉलीथीन में बंद कर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर से कहा इसने काटा