पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पुलिस सब्सिडियरी कैन्टीन/जलपान कैन्टीन का उद्घाटन
आज दिनांक 21/07/2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार द्वारा पुलिस लाइन्स महोबा में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु पुलिस सब्सिडियरी कैन्टीन/जलपान कैन्टीन का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन कर नवनिर्मित कैन्टीन का शुभारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कैन्टीन से सामान खरीदकर इसकी शुरूआत की गयी।
यह भी पढ़ें : बुन्देलखण्ड में कोरोना से मौत का आंकड़ा एक सैकड़ा के करीब
इस दौरान उनके द्वारा कहा गया कि पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु कैन्टीन का शुभारम्भ किया गया है । बहुत समय से पुलिस कर्मियों द्वारा जनपद में कैन्टीन की अपेक्षा की जा रही थी। कैन्टीन की सुविधा होने से पुलिसकर्मियों को मार्केट रेट से कम रेट पर सामान उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे पुलिसकर्मी लाभान्वित हो सकेंगे। इसके साथ ही जलपान के लिये भी एक अलग व्यवस्था की गयी है, जिससे पुलिसकर्मी जलपान इत्यादि कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : एन-95 मास्क को किया बैन, सेहत के लिए ठीक नहीं
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोबा वीरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर जटाशंकर राव, प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत सिंह, एमटीओ ललित नारायण द्विवेदी, रीडर एसपी बृजेन्द्र सिंह सहित समस्त शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।
संवाददाता - ओपेन्द्र गोस्वामी