झांसी:बिनप्लस टेक्नोलॉजीज ने मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस
बिनप्लस टेक्नोलॉजीज ने अपना आठवां स्थापना दिवस शिवाजी नगर झांसी स्थित ऑफिस पर हुआ । जिसमे कंपनी के कर्मचारी, निदेशक, सेल्स एवम मार्केटिंग हेड, सभी...

इस अवसर पर सेल्स एवम मार्केटिंग हेड ज्ञान प्रकाश पांडेय ने कंपनी के सदस्यों, एवं क्लाइंट्स को इस सफलता का श्रेय देते हुए कहा की हमे निरंतर अच्छाई की ओर अपने कदम रखने है हम सब एक दूसरे को साथ लेकर चले। इस मौके पर कंपनी के सदस्य सिमरन गोयल, नेहा शर्मा, ईशा साहू, नीलम आर्या, स्वाति श्रीवास्तव, समीर आनंद, आकाश, वैदिक, रिचा जैन, अनम निशा, गजेंद्र राजपूत, मुनीफ सिद्दीकी आदि मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






