नहर के पास निकला 20 फीट लंबा अजगर, लोगों में दहशत

कोंच नगर में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। यहां के मोहल्ला गांधीनगर के नहर के पास लगभग 20 फीट लंबा विशालकाय...

Oct 18, 2024 - 07:50
Oct 18, 2024 - 07:52
 0  1
नहर के पास निकला 20 फीट लंबा अजगर, लोगों में दहशत

जालौन। कोंच नगर में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। यहां के मोहल्ला गांधीनगर के नहर के पास लगभग 20 फीट लंबा विशालकाय अजगर बाहर निकल आया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ लिया।

यह भी पढ़े : यूपी में विभागीय कार्रवाई अब फाइलों में नहीं रहेगी कैद, जांच प्रक्रिया में लाए जा रहे हैं बड़े सुधार

बता दें कि पूरा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर नहर के पास में एक बड़ा अजगर निकलकर बाहर आ गया। इसको देखकर वहां लोग शोर मचाने लगे और वहां से भाग खड़े हुए। इस अजगर को देखने के लिए काफी भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग काफी हैरान हैं और सोच में पड़े हैं कि आखिर इतना बड़ा अजगर इस इलाके में आया कैसे। वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बाँदा : नरैनी में छिनैती गैंग हुआ सक्रिय, महिला से मारपीट कर लूटे गहनें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0