हमीरपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार 13 नए मरीज मिले
चित्रकूट धाम मंडल के जनपद हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला तेज हो गया है,जहां कल तक नए मरीज मिलने का सिलसिला थमा था वही आज एक साथ 13 नए संक्रमित मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सचान ने बताया कि सोमवार को 30 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है।जिनमें पाजिटिव केस पाए गए हैं। जिले के कुरारा सिकरोड़ी में एक-एक, मंगलपुर में मां बेटा,झलोखर में एक, इंद्रपुरा में दो और अटगांव में 6 संक्रमित मरीज निकले हैं।सभी संक्रमित प्रवासी हैं ।जिले में कोरोना पाजीटिव एक महिला की पिछले 9 जून को मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 58 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। नए मरीजों के पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है क्योंकि रविवार तक ऐसा लग रहा था कि अब मरीजों की संख्या में विराम लग जाएगा लेकिन एक साथ 13 नए मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।अब जनपद में एक्टिव केस 45 हो गए है।जबकि 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।आज संक्रमित पाए गए मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा भेजने की तैयारी की जा रही है और संकमित् पाए गए मरीजों के गांव को सैनिटाइज कर सीज करने की कार्रवाई भी प्रशासन द्वारा की जा रही है।