हमीरपुर में बढ़ रहा है कोरोना मरीजों का ग्राफ, चार और संक्रमित मिले
मोहित द्विवेदी @ हमीरपुर
जनपद में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, आज चार और नए मरीज मिलने से जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, इनमें 14 एक्टिव केस हैं।
ग्रीन जोन में रहे इस जनपद में डेढ़ माह बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की एंट्री हुई थी और इसके बाद से मरीजों की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आज एक साथ 4 नए मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया यहां के सरीला व गोहांड क्षेत्र में चार प्रवासी मजदूर लौटे थे। उनकी जांच रिपोर्ट आई तो यह संक्रमित पाए गए हैं।
इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ आर के सचान ने की है और डॉक्टरों के साथ मौके पर पहुंचकर संक्रमित मोहल्लों को सील कर दिया है। इसी तरह परसों राठ क्षेत्र के देवरा गांव निवासी महिला जो दिल्ली से लौट कर आई थी, उसे पाजिटिव पाया गया था और कल जिले के सरीला तहसील के बीरा गांव में पति-पत्नी पत्नी संक्रमित पाए गए थे। यह दंपत्ति एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से घर लौटा था।
इस तरह मात्र 3 दिन के अंदर जिले में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिससे स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई हैं।