पहली अप्रैल से चंबल एक्सप्रेस ट्रेन फिर पटरी पर दौड़ेंगी

कोरोना काल में पिछले एक साल से बंद चंबल एक्सप्रेस सहित तीन पैंसेजर ट्रेन फिर पटरी पर दौड़ेंगी। पहली अप्रैल से चंबल दो दिन..

पहली अप्रैल से चंबल एक्सप्रेस ट्रेन फिर पटरी पर दौड़ेंगी

कोरोना काल में पिछले एक साल से बंद चंबल एक्सप्रेस ट्रेन फिर पटरी पर दौड़ेंगी। पहली अप्रैल से चंबल दो दिन ग्वालियर से व एक-एक दिन आगरा व मथुरा से चलेगी। पहली अप्रैल को आगरा से सुबह 5.45 बजे चलेगी। झांसी होते हुए दोपहर 12.45 बजे बांदा आएगी और 12.50 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार 6 अप्रैल को हावड़ा से आगरा के लिए चलेगी। दूसरे दिन बुधवार को 11.20 बजे बांदा पहुंचेगी। 11.25 बजे झांसी के रास्ते आगरा जाएगी। ग्वालियर से हावड़ा के लिए चंबल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व शनिवार और हावड़ा से ग्वालियर के लिए प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को चलेगी। 5 अप्रैल को मथुरा से हावड़ा जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तर मध्य रेलवे झाँसी : जीएम ने वैगन मरम्मत कारखाने का किया निरीक्षण

रेलवे ने चंबल एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस ट्रेन में जनरल कोच में भी सफर करने लिए यात्रियों को रिजर्वेशन कराना होगा। दरअसल, लॉकडाउन के बाद से पिछले साल 22 अप्रैल से ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस रद्द चल रही थी। एक साल बाद अब ये ट्रेन आगरा और मथुरा से एक-एक दिन और ग्वालियर से दो दिन चलेगी।

ट्रेन नंबर 04976 आगरा-हावड़ा 1 अप्रैल से हर गुरुवार को आगरा से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी, जो सुबह 6.25 बजे मुरैना और 7.35 बजे ग्वालियर आएगी। 5 मिनट स्टाॅपेज के बाद हावड़ा के लिए रवाना हो जाएगी। ट्रेन नंबर 04975 हावड़ा से आगरा के लिए 6 अप्रैल से हर मंगलवार को शाम 5.45 बजे रवाना होगी।

यह भी पढ़ें - ट्रेनों में पार्सल लोड करने से पहले अब होगी जांच, असुरक्षित सामान भेजने पर होगी सख्त कार्रवाई

यह ट्रेन अगले दिन शाम को 4.50 बजे ग्वालियर आएगी। शाम 7 बजे आगरा पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 02178 मथुरा से हावड़ा के लिए 5 अप्रैल से हर सोमवार को सुबह 5 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन सुबह 5.25 बजे आगरा, 6.25 बजे धौलपुर, 6.47 बजे मुरैना और 7.35 बजे ग्वालियर आएगी।

अगले दिन सुबह 6.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 02177 हावड़ा से 2 अप्रैल से हर शुक्रवार को शाम 5.45 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 02176 ग्वालियर से हावड़ा के लिए 3 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 7.40 बजे रवाना होगी।

जबकि अगले दिन सुबह 6.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।हावड़ा से ट्रेन नंबर 02175 हावड़ा-ग्वालियर 4 अप्रैल से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रवाना होगी और अगले दिन ग्वालियर आएगी।

यह भी पढ़ें - टीवी की संस्कारी बहू हिना खान ने बिकनी में ढ़ाया कहर

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1