उत्तर मध्य रेलवे झाँसी : जीएम ने वैगन मरम्मत कारखाने का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा वैगन मरम्मत कारखाना..

Mar 25, 2021 - 06:57
Mar 25, 2021 - 07:01
 0  9
उत्तर मध्य रेलवे झाँसी : जीएम ने वैगन मरम्मत कारखाने का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा वैगन मरम्मत कारखाना, सीएमएलआर वर्कशाप और जनरल स्टोर डिपो का निरीक्षण किया। 

महाप्रबन्धक ने निरीक्षण के दौरान सीएमएलआर वर्कशाप के बोगी लिफ्टिंग शॉप, बोगी शॉप, पेंट शॉप, कारपेंटर शॉप के अलावा अन्य शॉप का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें - ट्रेनों में पार्सल लोड करने से पहले अब होगी जांच, असुरक्षित सामान भेजने पर होगी सख्त कार्रवाई

सी.एम.एल.आर में मरम्मत किये जा रहे कोचेज के गहनता से निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक द्वारा सीएमएलआर वर्कशॉप द्वारा मरम्मत (पीओएच) किये गए प्रथम शयनयान एल एच बी कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर महाप्रबंधक ने वृक्षारोपण भी किया।

वैगन मरम्मत कारखाना के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारखाना द्वारा निर्मित ओएचई को डालने के लिए बनाये गए कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा अन्य निर्माण व मरम्मत इकाई का जायजा लिया।

जनरल स्टोर्स डिपो के निरीक्षण के दौरान बाहर पड़े सामान हेतु शेड बनाये जाने का निर्देश दिया। यहां से रवाना होकर श्री त्रिपाठी ने नगरा हाट के पास बन रही कोच रिफर्बिश्ड फैक्ट्री का साईट निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें - टीवी की संस्कारी बहू हिना खान ने बिकनी में ढ़ाया कहर

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2