चित्रकूट के डीएम एसपी आखिर घर घर जाकर क्या समझा रहे हैं ? और क्यों ?

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने होली पर्व एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध..

चित्रकूट के डीएम एसपी आखिर घर घर जाकर क्या समझा रहे हैं ? और क्यों ?

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने होली पर्व एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को अभियान चलाया।

बुधवार को डीएम ने कहा कि शराब का अवैध कारोबार करने वालो को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। जिले के कोतवाली कर्वी के कपसेठी व टिकुरा गांव में डीएम-एसपी ने भ्रमण कर शराब बनाने वालों के घरों की जांच की।

यह भी पढ़ें - कानपुर में देह व्यापार का फिर पकड़ा गया रैकेट

महिलाओं-पुरुषों को एकत्र कर उन्हें प्रेरित किया कि कोई भी गांव में अवैध कार्य न करें। कोई अवैध कार्य कर रहा तो हो उसकी तत्काल जानकारी दें, ताकि अवैध कार्य को गांव में बन्द कराया जा सके। 

उन्होंने गांव-गांव लेखपाल के जरिये मुनादी कराकर होली पर्व में नशीली वस्तुओं का सेवन न करने की अपील की है। इस मौके पर एसडीएम कर्वी रामप्रकाश, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पाण्डेय, कोतवाल वीरेन्द्र त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - टीवी की संस्कारी बहू हिना खान ने बिकनी में ढ़ाया कहर

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1