महोबा : शराबी ड्राइवर ने बुझा दिया घर का चिराग़

बीती शाम शहर की कचेहरी के निकट दो अल्पवस्यक बच्चे स्टेडियम से अपनी प्रेक्टिस कर स्कूटी से बापिस घर लौट रहे थे..

Nov 8, 2021 - 02:43
Nov 8, 2021 - 02:45
 0  1
महोबा : शराबी ड्राइवर ने बुझा दिया घर का चिराग़
फाइल फोटो

बीती शाम शहर की कचेहरी के निकट दो अल्पवस्यक बच्चे स्टेडियम से अपनी प्रेक्टिस कर स्कूटी से बापिस घर लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ़्तार जायलो कार ने एक जोरदार टक्कर स्कूटी में मारी जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी एवं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झाँसी रिफर कर दिया गया ।

यह भी पढ़ें - अधिवक्ता साथी को न्याय न मिलने पर जिला अधिवक्ता संघ गया हड़ताल पर

गौरतलब है कि महोबा के होटल एवं क्रेशर व्यवसायी राजनाथ राय के छोटे पुत्र विपिन राय जिनका विगत तीन माह बीमारी के चलते निधन हो गया था, आज उनके ही पुत्र राहुल राय 16 बर्षीय जो कि रोज शाम के नियमानुसार स्टेडियम से बैडमिंटन प्रेक्टिस कर  अपने साथी अंकित कुशवाहा के साथ घर वापिस आ रहे थे तभी कचहरी के आगे तेजरफ्तार जायलो गाड़ी जिसका ड्राइवर गाड़ी को अनियंत्रित गति से चला रहा था, के द्वारा जोरदार टक्कर स्कूटी में मारते हुये गाड़ी को दूर तक घसीटा गया जिस टक्कर से  दोनों युवा काफी ऊँचाई तक उछल गये, जिसमे राहुल को गिरते ही सर में भयानक चोट आ गयी, जिसकी मौके पर ही भारी रक्तस्राव के कारण मौत हो गयी, दूसरे बच्चे अंकित को भी गंभीर चोट आई जिसको जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद झाँसी रिफर कर दिया गया।

गाड़ी के ड्राइवर को मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसमें पता चला कि ड्राइवर काफी मात्रा में शराब पिये हुये थे जिसके कारण उसका गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा और ये गम्भीर दुर्घटना हुई ।।

यह भी पढ़ें - महोबा : मुर्दों के खिलाफ जारी हुये नोटिस, किया जायेगा भूमि से बेदखल

यह भी पढ़ें - बॉलीवुड हस्तियों ने शाहरुख़ खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1