बाँदा : दबंग जबरन 14000 ईट भरवा ले गए, शिकायत की तो पुलिस ने उल्टा किसान का किया चालान

एक किसान ने दूसरे के खेत में ईट का भट्टा लगवाया और उनके ईंटे पक जाने पर 14000 ईंटों का चट्टा लगवा दिया। इसी दौरान पहुंचे दबंगों..

Nov 8, 2021 - 07:07
Nov 8, 2021 - 07:09
 0  1
बाँदा : दबंग जबरन 14000 ईट भरवा ले गए, शिकायत की तो पुलिस ने उल्टा किसान का किया चालान
फाइल फोटो

एक किसान ने दूसरे के खेत में ईट का भट्टा लगवाया और उनके ईंटे पक जाने पर 14000 ईंटों का चट्टा लगवा दिया। इसी दौरान पहुंचे दबंगों ने जबरन ट्रैक्टर में ईंटे भरवा ली। पीड़ित किसान ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस में न सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि 151 में चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें - बांदा जेल में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से ED ने की 6 घंटे पूछताछ

मामला मटौन्ध  थाना क्षेत्र के ग्राम मरौली का है। ग्राम मरौली निवासी बृजेश कुमार शिवहरे पुत्र रामाश्रय ने बताया कि मैंने प्यारेलाल की बंजर जमीन पर सन 2000 में 14000 ईट का भट्टा लगाया था और भट्टे से निकालकर चट्टा लगवा दिया।

31 अक्टूबर 2021 को शाम 4 बजे प्यारेलाल तिवारी का पुत्र अनुज तिवारी उसका लड़का लवकुश जेसीबी मशीन और अपना महिंद्रा ट्रैक्टर लेकर पहुंचा और उसने जबरन ईटे ट्रैक्टर में भरवा ली। मैंने मना किया तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें - बांदा के लाल ने संभाली कश्मीर घाटी में सीमा सुरक्षा की कमान

उसी दिन मैंने घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन मटौन्ध पुलिस द्वारा कहा गया कि थाने आकर प्रार्थना पत्र दो।इसलिए मैं 1 नवंबर को थाना मटौन्ध गया जहां पहले से ही अनिरुद्ध तिवारी व उसके अन्य कई लोग बैठे थे।

मैंने प्रार्थना पत्र दिया तो हल्का इंचार्ज श्याम देव सिंह ने गाली गलौज करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया और कहा कि अभी साले तुम्हारी ईंटे दिलवा देता हूं, इतना कहने के बाद शांति भंग में चालान कर दिया। पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें - बॉलीवुड हस्तियों ने शाहरुख़ खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1