कोविड महामारी से प्रभावित बच्चों के लिए ’’मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’शुरू
महोबा कोविड-19 महामारी से प्रभावित/अनाथ/संकटग्रस्त हुए बच्चों को आर्थिक सहयोग प्रदान किये जाने के उद्वेश्य से ’’मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ प्रारम्भ..
महोबा कोविड-19 महामारी से प्रभावित/अनाथ/संकटग्रस्त हुए बच्चों को आर्थिक सहयोग प्रदान किये जाने के उद्वेश्य से ’’मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ प्रारम्भ की गयी है। योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक आज मध्यान्ह 12.00 बजे लोक भवन लखनऊ से किया गया है।
यह भी पढ़ें - महोबा जनपद के विकासखंडों में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
राज्य सरकार के साथ-साथ जनपद में भी उक्त योजना का शुभारम्भ कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार एन0आई0सी0 महोबा में सदर विधायक राकेश गोस्वामी व जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार जी द्वारा किया गया।
उक्त योजनार्न्तगत जिला टास्क फोर्स समिति के अनुमोदनोपरान्त अपने माता-पिता या माता/पिता या दोनों को खोने वाले 10 बच्चों को रू0 4000/- प्रतिमाह की दर से अग्रिम 03 माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर, 2021 की धनराशि रू0 1,20,000/-हस्तान्तरित कर सभी पात्र बच्चों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम में गर पालिका अध्यक्षा, महोबा, महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक, परामर्शदाता डी0सी0पी0यू0 एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - खजुराहो - महोबा - झाँसी रेल खण्ड दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य की प्रगति को महाप्रबंधक ने देखा