महोबा जनपद के विकासखंडों में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
महोबा जनपद के विकासखंड कबरई, चरखारी, जैतपुर, पनवाड़ी में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में ब्लाकप्रमुखों ने शपथ ग्रहण कर पद व गोपनीयता की शपथ ली..
महोबा जनपद के विकासखंड कबरई, चरखारी, जैतपुर, पनवाड़ी में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में ब्लाकप्रमुखों ने शपथ ग्रहण कर पद व गोपनीयता की शपथ ली।
यह भी पढ़ें - खजुराहो - महोबा - झाँसी रेल खण्ड दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य की प्रगति को महाप्रबंधक ने देखा
जिसके अन्तर्गत कबरई विकासखंड में श्री राजू सिंह, चरखारी विकासखंड में श्रीमती सीमा जयराम कुशवाहा, जैतपुर विकासखंड में श्री संदीप राजपूत एवं पनवाड़ी विकासखंड में श्रीमती अंजना अनुरागी ने शपथ ग्रहण समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ के साथ विकासखण्डों के विकास के लिये तत्परतापूर्वक कार्य करने की तरफ एक नया कदम बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें - रोडवेज बस ने पांच लोगों को कुचला और पलट गई, तीन की हालत नाजुक
इस शपथ ग्रहण एवं विकास की तरफ ब्लाक प्रमुखों के अग्रसर होने के साक्षी सत्तारूढ़ दल के माननीय सभी विकासखण्डों में कार्यकर्ताओं के लावलश्कर के साथ मौजूद रहे, सभी ब्लाकप्रमुखों ने प्रमुखता से अपने अपने ब्लाकों के सतत विकास का वादा जनता से मंच के माध्यम से भी पुनः किया।