छतरपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटव, प्रशासन सख्त

छतरपुर,
बिजावर तहसील में दी कोरोना ने दस्तक गत दिवस कोरोना जाँच हेतु भेजे गए 24 में से 3 सैंपल की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमे से दो संक्रमित व्यक्ति बिजावर तहसील स्थित राजपुरा और एक ईसानगर के ग्राम कालापानी मे पाए गए हैं।
एसडीएम सहित पूरा प्रसासनिक अमला मोके पर पहुंच गया है।संक्रमित मरीज के घर के समीप बेरिगेटिंग लगा दी गई। मरीज को जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी की जा रही है।कड़ी धूप में पूरे गांव को एसडीएम अपनी निगरानी में करवाते रहे सेनेटाइज करवाते रहे ।जिले मे अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 18 हो चुकी है।विजावर तहसील के गुलगंज के पास के ग्राम राजपुरा में मिले दो कोरोना पॉजिटिव दिल्ली से आये थे दोनों पति-पत्नी है।
What's Your Reaction?






