गोलीकांड में शहीद किसानों और मजदूरों को सीपीआई ने याद कर श्रद्धांजलि दी
जिला मुख्यालय में स्थित अशोक लाट तिराहे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को 12 जुलाई 1966....
बांदा,
जिला मुख्यालय में स्थित अशोक लाट तिराहे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को 12 जुलाई 1966 को शहीद हुए मजदूर व किसानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कचहरी गेट के पास एक सभा में उन्हें याद किया गया।
यह भी पढ़ें- खंड शिक्षा अधिकारियों ने मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
इस बारे में भाकपा के कामरेड मदन मोहन शर्मा ने कहा कि 12 जुलाई 1966 को तत्कालीन एसपी आगा मुईउद्दीन शाह ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलवा कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया था। इनका कसूर सिर्फ इतना था कि लोकतंत्र में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे थे। इस गोलीकांड में 112 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी। इस बर्बर गोलीकांड में सैकड़ों लोग घायल भी हुए थे। तब से लेकर अब तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हर वर्ष मारे गए और शहीद हुए किसानों मजदूरों को श्रद्धांजलि देते आ रही है।आंदोलन का नेतृत्व दुर्जन भाई व कामरेड राम सजीवन, रामकृपाल पांडें, देव कुमार व चंद्रभान आजाद आदि लोग कर रहे थे। घटना के समय मौजूद रहे लोगों ने बताया कि
श्रद्धांजलि सभा को डॉक्टर रामचंद्र, अच्छे अली, श्यामसुंदर राजपूत, श्याम बाबू तिवारी, मदन भाई पटेल, देवनाथ यादव, रमेश चंद्र दुबे, मदन मोहन शर्मा आदि ने संबोधित किया था। इस दौरान रामचंद्र जारी, वीरेंद्र सिंह, शरदा देवी, राजन भाई, देव प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- सभी ग्राम पंचायतो को यूपीआई से जोड़ दिया जाएगा: डीपीआरओ
हिस