बाँदा: प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि पाकर गदगद हुए लाभार्थी

आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत प्रदेश के 5.30 लाख लाभार्थियों को प्रथम किस्त एवं 80 हजार..

बाँदा: प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि पाकर गदगद हुए लाभार्थी

तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति और जिला अधिकारी ने सौंपे स्वीकृति पत्र   

आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत प्रदेश के 5.30 लाख लाभार्थियों को प्रथम किस्त एवं 80 हजार लाभार्थियों को द्वितीय किस्त कुल 6.10 लाख लाभार्थियों को रू0 2690.00 करोड़ की धनराशि का आॅनलाइन अन्तरण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।

जिसमें जनपद बांदा के 7251 लाभार्थियों को प्रथम किस्त तथा 4078 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की धनराशि आॅनलाइन हस्तान्तरित हुई।

यह भी पढ़ें - बाँदा: जेई पति को प्रेमिका के साथ पकड़ पत्नी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

जनपद बांदा के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में  विधायक तिन्दवारी  ब्रजेश प्रजापति, जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी  हरिश्चन्द्र वर्मा एवं परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण  आरपी मिश्र उपस्थित रहें। 

यह भी पढ़ें - बांदा के कृषि विश्वविद्यालय में लगेगा 7 राज्यों का क्षेत्रीय किसान मेला

इस मौके में जनपद के 10 लाभार्थियों को  लालू, गरीबदास, राजकुमार नि0-अमवां वि.ख. बिसण्डा, श्रीमती लीला ग्राम-पंचमपुर, गौरा नि0-पोंगरी वि.ख..-नरैनी, बिहारी नि0-तिन्दवारा वि.ख.-बड़ोखरखुर्द, श्रीमती प्रेमा ग्राम छिबांव, श्रीमती सुनीता ग्राम मलेहरा निवादा, श्रीमती बबली नि0-गिरवां वि.ख. महुआ, श्रीमती प्रवीणा ग्राम बेंदा वि.ख. तिन्दवारी को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का स्वीकृति पत्र विधायक तिन्वादारी  ब्रजेश प्रजापति एवं जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें - मुस्लिमों ने कराया हिंदू युवक का अंतिम संस्कार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0