मुस्लिमों ने कराया हिंदू युवक का अंतिम संस्कार

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में मंगलवार को एक हिंदू युवक का अंतिम संस्कार मुस्लिमों ने मिलकर कराया..

Jan 20, 2021 - 06:02
Jan 20, 2021 - 06:04
 0  4
मुस्लिमों ने कराया हिंदू युवक का अंतिम संस्कार

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में मंगलवार को एक हिंदू युवक का अंतिम संस्कार मुस्लिमों ने मिलकर कराया। जो इलाके में खूूूब सराहा जा रहा है।  

मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सभासद जुनैद चैधरी ने बताया कि मृतक भगवान दास उर्फ कल्लू मुरादनगर के चुंगी नंबर 3 में लगभग 15 साल से रह रहा था। जिनका कोई भी सहारा नहीं था। भगवान दास पिछले कई दिन से बीमार चल रहा था। सोमवार को उसकी मौत हो गई तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें - 11 बहुओं ने बनवाया अपनी सास का मंदिर, रोजाना करती हैं पूजा-आरती

पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों ने भगवान दास का शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपस में मिलकर उसका अंतिम संस्कार किया।

अंतिम संस्कार में खुर्जा से आए राहुल पंडित ने मदद की। राहुल का कहना है कि वह मुरादनगर में अपने मित्र से मिलने आया था। उनके दोस्त जुनैद ने बताया कि एक हिंदू धर्म के व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। जिसका वह अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। उन्होंने अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था कराई और मुस्लिम धर्म के लोगों को सभी प्रक्रिया बताते हुए मृतक का अंतिम संस्कार कराया। 

यह भी पढ़ें - फिल्म तांडव को लेकर बांदा में भी बवाल


हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0