एडीएम वित्त एवं राजस्व ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, किसानों को समय से भुगतान के सख्त निर्देश

10 जनवरी 2026 को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुमार धर्मेंद्र ने यूपीएसएस एजेंसी मंडी समिति बांदा स्थित धान क्रय केंद्रों एवं द्वितीय धान क्रय केंद्रों...

Jan 10, 2026 - 15:05
Jan 10, 2026 - 15:09
 0  12
एडीएम वित्त एवं राजस्व ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, किसानों को समय से भुगतान के सख्त निर्देश

बांदा। 10 जनवरी 2026 को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुमार धर्मेंद्र ने यूपीएसएस एजेंसी मंडी समिति बांदा स्थित धान क्रय केंद्रों एवं द्वितीय धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खाद विभाग के अंतर्गत संचालित मंडी परिसर में स्थित प्रथम एवं द्वितीय धान क्रय केंद्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने केंद्र प्रभारी संजय शर्मा को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों के धान की तौल एवं भुगतान किसी भी दशा में लंबित न रखा जाए। उन्होंने केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में बोरे उपलब्ध कराने, प्रत्येक आने वाले किसान को नियमानुसार टोकन देकर तत्काल तौल कराने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने जिन किसानों की तौल पूर्व में हो चुकी थी, उनकी क्रॉस चेकिंग भी कराई। इस क्रम में दो किसानों से फोन पर बातचीत की गई। ग्राम महुआ निवासी किसान श्री देवी चरण से फोन पर वार्ता कर धान विक्रय की पुष्टि की गई।

निरीक्षण के समय खाद विभाग द्वारा मौके पर तौल कार्य जारी था। एडीएम ने वहां उपस्थित किसान भगवान दीन एवं अन्य किसानों से मंडी में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। द्वितीय धान क्रय केंद्र के प्रभारी श्री संदीप कुमार भारती को भी सख्त निर्देश दिए गए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, क्योंकि किसान देश के अन्नदाता हैं और उनकी सुविधा सर्वोपरि है।

निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी सहित खाद एवं विपणन अधिकारी श्री रामानंद जय सवाल भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0