आखिर क्यों लगवाना पड़ा इन आईएएस पीसीएस को कोरोना का टीका
तीन चरणों में स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना वैक्सीन टीकाकरण होने के बाद अब शासन द्वारा जनपद व मंडल..
तीन चरणों में स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना वैक्सीन टीकाकरण होने के बाद अब शासन द्वारा जनपद व मंडल स्तर पर कमिश्नर डीएम एसपी व
डीआईजी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू हो गया है आज बुंदेलखंड के झांसी और जनपद बांदा में कमिश्नर डीएम व आईजी सहित कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री बसंतपंचमी के दिन ‘‘अभ्युदय योजना’’ का शुभारम्भ करेंगे
आयुक्त,चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह साथ ही पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम पर परिक्षेत्र बांदा के सत्यनारायण द्वारा जिला चिकित्सालय जनपद बांदा में कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाया गया।
उधर झांसी में आज कलेक्ट्रेट में कोविड वैक्सीन बूथ का मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया उद्घाटन के पश्चात मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कोविंड वैक्सीनेशन कराया और लोगों को भी
वैक्सीन की जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें किसी भी तरह का भय नहीं है अफवाह पर कतई ध्यान न दें। इसके उपरांत कलैक्टैट परिवार के समस्त अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी व्यक्ति लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - महोबा अधिकारीयों के भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही है सरकार की मनरेगा योजना